कड़ी सुरक्षा के बीच बंगाल में पंचायत चुनाव सोमवार को

कोलकाता : कानूनी लड़ाई, वाद-विवाद के बाद आखिरकार राज्य में पंचायत चुनाव की घड़ी आ ही गयी. दार्जिलिंग और कलिम्पोंग को छोड़कर राज्य के 20 जिलों में पंचायत चुनाव सोमवार को संपन्न होगा. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 10:49 PM

कोलकाता : कानूनी लड़ाई, वाद-विवाद के बाद आखिरकार राज्य में पंचायत चुनाव की घड़ी आ ही गयी. दार्जिलिंग और कलिम्पोंग को छोड़कर राज्य के 20 जिलों में पंचायत चुनाव सोमवार को संपन्न होगा. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. इधर राज्य चुनाव आयोग ने अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर विशेष नजरदारी के निर्देश दिये हैं.

शांतिपूर्ण मतदान और हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए राज्य चुनाव आयोग कार्यालय में रविवार को कंट्रोल रूम खुल गया है, जिसका संचालन संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. इधर राज्य सचिवालय नवान्न में भी चुनाव प्रकोष्ठ खोला गया है, ताकि राज्य चुनाव आयोग कार्यालय में लगे कंट्रोल रूम के साथ समन्वय स्थापित की जा सके. मतदान के लिए राज्य चुनाव आयोग ने 20 विशेष पर्यवेक्षक और 170 पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं. कहीं पर पुनर्मतदान होने की स्थिति में मतदान 16 मई को होंगे

सुरक्षा व्यवस्था

कोलकाता पुलिस के नौ हजार सशस्त्र पुलिस कर्मियों सहित राज्य पुलिस के 71500 सशस्त्र सुरक्षा बल और 80000 सिविक वॉलेंटियर मतदान में सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. 71500 सशस्त्र बल में इंस्पेक्टर की संख्या 500, सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की संख्या 10000 और कांस्टेबल की संख्या 61000 हैं. इनके अलावा मतदान के लिये ओड़िसा, तेलंगाना, सिक्किम और आंध्र प्रदेश से आये करीब 2000 से अधिक सुरक्षा कर्मी भी मतदान के रोज सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे.
कितने सीटों के लिए होंगे मतदान :
पंचायत चुनाव की कुल सीटों में से 66 प्रतिशत सीटों के लिए मतदान होंगे. 34 प्रतिशत सीटें निर्विरोध सीटों (अनकॉनटेस्टेड सीट) में शामिल हैं. मतदान परिसर की कुल संख्या 43067 है जिनमें 8105 पर मतदान कराने का जरूरत नहीं है. पोलिंग स्टेशन की कुल संख्या 58467 है जिनमें 11016 पर मतदान कराने की जरूरत नहीं है. आंकड़ों के हिसाब से मतदान के तहत मतदान परिसर की संख्या 38892 और पोलिंग स्टेशन की संख्या 47851 है.
ग्राम पंचायत – ग्राम पंचायत की कुल 48650 सीटों में से 31827 सीटों पर मतदान होगा. निर्विरोध सीटों की संख्या 16814 है. नौ उम्मीदवारों के निधन के कारण नौ सीटों पर मतदान स्थगित रखा गया है.
पंचायत समिति – पंचायत समिति की कुल 9217 सीटों में से 6157 सीटों पर मतदान होगा. निर्विरेध सीटों की संख्या 3059 हैं. एक उम्मीदवार के निधन के कारण उपरोक्त सीट पर मतदान स्थगित रखा गया है.
जिला परिषद – जिला परिषद की कुल 825 सीटों में 621 सीटों पर मतदान होंगे. निर्विरोध सीटों की संख्या 203 हैं. एक उम्मीदवार के निधन के कारण उपरोक्त सीट पर मतदान स्थगित रखा गया है.
अाधार कार्ड दिखाकर वोट दे पायेंगे :
राज्य में पहला मौका है जब पंचायत चुनाव में मतदाता आधार कार्ड दिखाकर वोट डाल पायेंगे. मतदाता फोटो पहचान पत्र साथ में नहीं होने की स्थिति में मतदाता विकल्प के तौर पर अन्य मान्य पहचान पत्रों जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य सरकार के कर्मचारियों की फोटो संलग्न पहचान पत्र, बैंक-पोस्ट ऑफिस का फोटो संलग्न पासबुक, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, संबंधित विभाग द्वारा जारी एससी/एसटी/ओबीसी सर्टिफिकेट, फोटो संलग्न आर्म्स लाइसेंस, फोटो संलग्न फिजिकल डिशेबल सर्टिफिकेट, बीड़ी मजदूर पहचान पत्र को भी दिखाकर मताधिकार प्रयोग कर सकते हैं.
मतगणना 17 मई को :
मतगणना 17 मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. ब्लॉक स्तर पर 330 केंद्रों पर मतगणना होगी. 21 मई को चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त होगी.

Next Article

Exit mobile version