पंचायत चुनाव : कड़ी सुरक्षा में मतदान आज, वोटिंग सुबह सात से शाम पांच बजे तक

20 जिलों में बूथों पर पहुंचीं पोलिंग पार्टियां कोलकाता : कानूनी लड़ाई, वाद-विवाद के बाद आखिरकार राज्य में पंचायत चुनाव की घड़ी आ ही गयी. दार्जिलिंग और कालिम्पोंग को छोड़कर राज्य के 20 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सोमवार को संपन्न होगा. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. सुरक्षा के कड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 7:34 AM
20 जिलों में बूथों पर पहुंचीं पोलिंग पार्टियां
कोलकाता : कानूनी लड़ाई, वाद-विवाद के बाद आखिरकार राज्य में पंचायत चुनाव की घड़ी आ ही गयी. दार्जिलिंग और कालिम्पोंग को छोड़कर राज्य के 20 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सोमवार को संपन्न होगा. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा.
सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. राज्य चुनाव आयोग ने अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिये हैं. शांतिपूर्ण मतदान और हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए राज्य चुनाव आयोग कार्यालय में रविवार को कंट्रोल रूम खुल गया. इसका संचालन संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. राज्य सचिवालय नवान्न में भी चुनाव प्रकोष्ठ खोला गया है,ताकि राज्य चुनाव आयोग कार्यालय में लगे कंट्रोल रूम के साथ समन्वय स्थापित किया जा सके. मतदान के लिए राज्य चुनाव आयोग ने 20 विशेष पर्यवेक्षक और 170 पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं. जरूरत पड़ने पर पुनर्मतदान 16 मई को होगा.
मतगणना 17 मई को
मतगणना 17 मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. ब्लॉक स्तर पर 330 केंद्रों पर मतगणना होगी. 21 मई को चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त होगी.
वोटिंग सुबह सात से शाम पांच बजे तक
अाधार दिखाकर भी वोट दे सकेंगे
पंचायत चुनाव में मतदाता आधार कार्ड दिखाकर वोट डाल पायेंगे. अन्य मान्य पहचान पत्रों जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य सरकार के कर्मचारियों की फोटो संलग्न पहचान पत्र, बैंक-पोस्ट ऑफिस का फोटो युक्त पासबुक, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, एससी/एसटी/ओबीसी सर्टिफिकेट, फोटो संलग्न आर्म्स लाइसेंस, बीड़ी मजदूर पहचान पत्र को भी दिखाकर मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.
दूसरे राज्यों कीपुलिसभी तैनात रहेगी
मतदान के दौरान कोलकाता पुलिस के नौ हजार सशस्त्र पुलिसकर्मियों सहित राज्य पुलिस के 71500 सशस्त्र बल और 80000 सिविक वॉलेंटियर तैनात रहेंगे. 71500 सशस्त्र बल में इंस्पेक्टर की संख्या 500, सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की संख्या 10000 और कांस्टेबल की संख्या 61000 हैं. इनके अलावा मतदान के लिये ओड़िशा, तेलंगाना, सिक्किम और आंध्र प्रदेश से आये 2000 से अधिक सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे.
कितनी सीटों के लिए होगा मतदान
कुल सीटों में 66 प्रतिशत सीटों के लिए मतदान होगा. 34 प्रतिशत सीटें निर्विरोध में शामिल हैं. यानी यहां एक ही उम्मीदवार है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक अब तक विजेता घोषित नहीं किया गया है. पोलिंग स्टेशन की कुल संख्या 58467 है जिनमें 11016 पर मतदान कराने की जरूरत नहीं है. मतदान परिसर की संख्या 38892 और पोलिंग स्टेशन की संख्या 47851 है.
ग्राम पंचायत : ग्राम पंचायत की कुल 48650 सीटों में से 31827 सीटों पर मतदान होगा. निर्विरोध सीटों की संख्या 16814 है. नौ उम्मीदवारों के निधन के कारण नौ सीटों पर मतदान स्थगित रखा गया है.
पंचायत समिति : पंचायत समिति की कुल 9217 सीटों में से 6157 सीटों पर मतदान होगा. निर्विरोध सीटों की संख्या 3059 हैं. एक उम्मीदवार के निधन के कारण वहां मतदान स्थगित रखा गया है.
जिला परिषद : जिला परिषद की 825 सीटों में 621 पर मतदान होगा. निर्विरोध सीटों की संख्या 203 हैं. एक सीट पर मतदान स्थगित रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version