13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : आंधी-बारिश का कहर, हावड़ा के पांच बच्चों समेत 10 की मौत, विमान सेवाएं प्रभावित

कोलकाता/हावड़ा : राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को आंधी-बारिश ने जमकर कहर बरपाया. आकाशीय बिजली गिरने, पेड़ धड़ाशायी होने व दीवार गिरने से 10 लोगों की मौत की खबर है. हावड़ा जिले के उलबेड़िया थाना अंतर्गत बाड़भागा गांव में आसमानी बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा बुरी तरह […]

कोलकाता/हावड़ा : राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को आंधी-बारिश ने जमकर कहर बरपाया. आकाशीय बिजली गिरने, पेड़ धड़ाशायी होने व दीवार गिरने से 10 लोगों की मौत की खबर है.
हावड़ा जिले के उलबेड़िया थाना अंतर्गत बाड़भागा गांव में आसमानी बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया. हावड़ा में ही दो और लोगों की मौत हुई है. खड़गपुर में दो और दक्षिण 24 परगना के संतोषपुर में एक शख्स की मौत हुई है. हुगली में वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी. मौसम विभाग के अनुसार, 42 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और तेज बारिश हुई.
उलबेड़िया के बाड़भागा गांव में रविवार अपराह्न तीन बजे बच्चे आम बागान में आम चुन रहे थे. इसी दौरान आंधी और बारिश के बीच पांच बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये.
सभी बच्चे मैदान में गिर पड़े. बारिश रुकने के बाद ग्रामीणों की नजर बच्चों पर पड़ी. सभी को उलबेड़िया महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में शेख मारूफ (11), शेख सिराजुल (12), शेख मंजूर(10) आैर शेख आसिफ (12) शामिल हैं. जख्मी बच्चे का नाम शेख आलमगीर बताया गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है.
वहीं, उलबेड़िया के ही खेजुरी में दीवार गिरने से एक नौ साल के बच्चे की मौत हुई है. दीवार पुराना था. बच्चा वहीं खेल रहा था. अचानक आंधी आने से दीवार बच्चे पर गिर पड़ी. अस्पताल ले जाने के क्रम में बच्चे की मौत हो गयी.
उधर, आंधी-बारिश के कारण गंगा घाट पर पिता का श्राद्ध कर्म संपन्न करने आये एक युवक की मौत गंगा में डूबने से हो गयी. मृतक का नाम रोहित किशोरी (19) है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
हावड़ा थाना अंतर्गत उमेश बनर्जी लेन निवासी रोहित पिता का श्राद्ध कार्य संपन्न कर गंगा में नहाने के लिए उतरे थे कि उसी समय तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी. वह अपना नियंत्रण खो बैठे आैर गंगा में डूब गये. खबर पुलिस आैर रिवर ट्रैफिक पुलिस को दी गयी. कुछ देर बाद रोहित का शव फेरी घाट के जेटी के पास से बरामद किया गया.
हुगली में किसान की मौत
हुगली जिले के गोघाट के कागनान इलाके में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त अशोक भौमिक (60) के तौर पर हुई है. वह रविवार अपराह्न तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश के दौरान खेतों में काम कर रहे थे. तभी वज्रपात हो गया. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरामबाग महकमा अस्पताल भेज दिया.
वज्रपात से चाचा-भतीजे की मौत
खड़गपुर से मिली जानकारी के अनुसार, घाटाल थाना अंतर्गत मनसूका गांव में वज्रपात की चपेट में आने से चाचा-भतीजा की मौत हो गयी. चाचा का नाम निमाई मंडल (50) और भतीजे का नाम मन्ना मंडल (23) बताया गया है. दोनों तेज बारिश के दौरान खेत से घर की और लौट रहे थे. तभी वज्रपात की चपेट में आ गये.
मारे गये बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख
हावड़ा में चार बच्चों की मौत की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व विधायक पुलक राय से बात की. मुख्यमंत्री ने मारे गये बच्चों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने श्री राय को आदेश दिया है कि इस संकट की घड़ी में वह पीड़ित परिवार के साथ रहें आैर हरसंभव मदद देने की कोशिश करें.
विमान सेवाएं प्रभावित
बारिश के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से रविवार को कई उड़ानें प्रभावित रहीं. इस दौरान कुछ उड़ानों को रद्द कर देना पड़ा. तेज बारिश को देखते हुए एयरपोर्ट से कई फ्लाइट देरी से उड़ीं. वहीं आने वाले कई विमानों ने देर से लैंड किया. कोलकाता से दिल्ली, भुवनेश्वर, अगरतला, वाराणसी समेत कई जगहों की ओर जाने वाले विमान देरी से उड़े.
पिछले महीने 18 की मौत हुई थी
इससे पहले पिछले माह कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में लगभग 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी व मूसलधारा बारिश हुई थी. इसमें लगभग 18 लोगों की मौत हुई थी. महानगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी थी और राज्य में कई इलाकों में बड़ी संख्या में तेज आंधी से पेड़ उखड़ गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें