Advertisement
नयी रेल लाइन से 10 घंटे में पूरी होगी कोलकाता से अगरतला की यात्रा
1650 किलोमीटर की दूरी 550 किलोमीटर में सिमट जायेगी निश्चिंतपुर ( भारत – बांग्ला सीमा ). अगरतला और कोलकाता के बीच का यात्रा समय 12.3 किलोमीटर लंबी नयी अखौरा रेल लाइन बन जाने से 21 घंटे तक कम हो जायेगा. नयी रेल लाइन गुवाहाटी के जरिये बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रास्ते जायेगी. अगरतला और […]
1650 किलोमीटर की दूरी 550 किलोमीटर में सिमट जायेगी
निश्चिंतपुर ( भारत – बांग्ला सीमा ). अगरतला और कोलकाता के बीच का यात्रा समय 12.3 किलोमीटर लंबी नयी अखौरा रेल लाइन बन जाने से 21 घंटे तक कम हो जायेगा. नयी रेल लाइन गुवाहाटी के जरिये बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रास्ते जायेगी.
अगरतला और कोलकाता के बीच की दूरी 1650 किलोमीटर से घटकर करीब 550 किलोमीटर रह जायेगी. मौजूदा दूरी तय करने में करीब 31 घंटे लगते हैं और नयी रेल लाइन चालू होने से इसमें करीब 10 घंटे लगेंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच अभी चार रेल लाइनें हैं. मौजूदा लाइन अखौरा जायेगी जो ढाका – चटगांव रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है. 570 करोड़ रुपये की परियोजना के चीफ इंजीनियर एमएस चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए कोलकाता मुख्य शहर है लेकिन अभी इस शहर से कोई सीधा संपर्क नहीं है. उन्होंने कहा कि नयी रेल लाइन से न सिर्फ अगरतला बल्कि मिजोरम के लोगों को भी फायदा होगा.
उन्होंने कहा कि इस लाइन के 2020 तक चालू होने की उम्मीद है. सूत्रों ने कहा कि इस रेल लाइन पर भारतीय क्षेत्र में निश्चिंतपुर में और बांग्लादेश के गंगासागर में ट्रेनों की जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement