हुगली : 32 लाख मतदाता करेंगे मतदान

हुगली : सोमवार को होनेवाले मतदान के मद्देनजर हुगली जिले में चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. राज्य चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि प्रत्येक बूथ पर एक सशस्त्र व एक लाठीधारी जवान तैनात रहेंगे. चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं के सुविधा के लिए इस बार जिले में 3773 बूथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 8:57 AM
हुगली : सोमवार को होनेवाले मतदान के मद्देनजर हुगली जिले में चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. राज्य चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि प्रत्येक बूथ पर एक सशस्त्र व एक लाठीधारी जवान तैनात रहेंगे.
चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं के सुविधा के लिए इस बार जिले में 3773 बूथ बनाये गये हैं, जिनपर वोट देनेवाले मतदाताओं की कुल संख्या 31,93,138 है. उल्लेखनीय है कि हुगली जिले में हुगली जिला परिषद की कुल 50, 18 पंचायत समितियों के कुल 607 व 207 ग्राम पंचायतों के कुल 3192 सीटों पर सोमवार को चुनाव संपन्न होगा. परंतु जिला परिषद की 37 सीटों पर ही मतदान होगा, क्योंकि शेष 13 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों ने निर्विरोध विजय प्राप्त किया है.
हुगली जिला परिषद में इस बार उम्मीदवारों की कुल संख्या 129 है. वहीं, जिले के पंचायत समितियों में सिर्फ 346 सीटों पर ही मतदान होगा, क्योंकि शेष 261 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्विरोध चुन जा चुके हैं. जिले के पंचायत समितियों में अपना भाग्य आजमा रहे, उम्मीदवारों की संख्या कुल 1104 है.

Next Article

Exit mobile version