हिंसा व झड़प के बीच ग्रामीण हावड़ा में चुनाव संपन्न
हावड़ा : ह्रिसा और मारपीट के बीच हावड़ा ग्रामीण इलाकों में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ. सोमवार चुनाव शुरू होते ही उलबेड़िया महकमा के विभिन्न इलाकों में हिंसा की घटना शुरू हो गयी. विभिन्न जगहों पर सत्ता एवं विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट एवं झड़प होने से स्थिति बेकाबू हो गयी. इस दौरान इलाके […]
हावड़ा : ह्रिसा और मारपीट के बीच हावड़ा ग्रामीण इलाकों में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ. सोमवार चुनाव शुरू होते ही उलबेड़िया महकमा के विभिन्न इलाकों में हिंसा की घटना शुरू हो गयी. विभिन्न जगहों पर सत्ता एवं विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट एवं झड़प होने से स्थिति बेकाबू हो गयी.
इस दौरान इलाके में बमबाजी, बैलेट बॉक्स में तोड़फोड़, बैलेट बॉक्स लूटपाट सहित आगजनी की घटना घटी. कालीनगर पूर्व प्राथमिक विद्यालय के बूथ में बैलेट बॉक्स छीनकर भागने में पुलिस ने तीन माकपा कार्यकर्तओं को पकड़ने की कोशिश की, जिसमें एक कार्यकर्ता तालाब में गिर गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया एवं बैलेट बॉक्स को बरामद किया. वहीं उलबेड़िया के हाटगाछा बाड़ मांगराजपुर में भाजपा एवं तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक मारपीट व झड़प होने की खबर है. आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने यहां पर बमबाजी करके बूथ को दखल करने की कोशिश की एवं बैलेट बॉक्स को बूथ के बाहर फेंक दिया.
श्यामपुर नवग्राम के एक बूथ में तृणमूल कर्मियों ने बैलेट बॉक्स में पानी डाल दिया. उलबेड़िया के भेकूताल में भी तृणमूल एवं भाजपा के बीच बमबाजी हुई. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बैलेट पेपर को नष्ट कर दिया गया. आमता ताजपुर में भी भाजपा एवं तृणमूल के बीच झड़प की खबर है. उलबेड़िया के बासुदेवपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चार मकानों एवं दुकानों को आग के हवाले कर दिया. श्यामपुर थाना अंतर्गत माता पाड़ा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के मकान एवं दुकानों में तोड़फोड़ किया गया.
उलबेड़िया के पालोड़ा में एक निर्दल उम्मीदवार के समर्थकों को मतदान देने से रोकने के विरोध में छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोध किया. बागनान के नोवापाड़ा में स्थानीय लोगों ने पुलिस की छह गाड़ियों में तोड़फोड़ किया. भाजपा हावड़ा ग्रामीण जिलाध्यक्ष अनुपम मल्लिक ने सभी आरोपों को अस्वीकार करते हुये कहा कि पांचला, जगतबल्लभपुर, आमता, उलबेड़िया, श्यामपुर, बागनान सहित विभिन्न इलाकों में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिंसा करके बैलेट बाक्स को लूटा है.
तृणमूल कांग्रेस हावड़ा ग्रामीण जिलाध्यक्ष पुलक राय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल का जो विकास किया है, उसके बाद बैलेट बाक्स को लूटने की आवश्यकता नहीं है. आम जनता बिना किसी भय का मतदान किये हैं.