पुरूलिया के शिवपुरी गांव में माकपा, तृणमूल संघर्ष में तीन घायल
आद्रा : पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी राजनीतिक हिंसा लगातार जारी है. पुरूलिया जिले के मप्पसील थाना अंतर्गत भांगड़ा ग्राम पंचायत अधीन शिवपुरी गांव में माकपा, तृणमूल संघर्ष होने से माकपा के तीन कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल माकपा कार्यकर्ता मोहम्मद हुसैन, शेख सलीम, शेख हाफिजुद्दीन ने […]
आद्रा : पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी राजनीतिक हिंसा लगातार जारी है. पुरूलिया जिले के मप्पसील थाना अंतर्गत भांगड़ा ग्राम पंचायत अधीन शिवपुरी गांव में माकपा, तृणमूल संघर्ष होने से माकपा के तीन कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायल माकपा कार्यकर्ता मोहम्मद हुसैन, शेख सलीम, शेख हाफिजुद्दीन ने बताया कि मतदान केंद्र में घुसकर तृणमूल के गुर्गे बूथ लूटने का प्रयास कर रहे थे. हमने इसका विरोध किया. लगभग एक घंटे तक मतदान प्रक्रिया बंद रही. बाद में पुन: मतदान शुरू हो गया. मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद से ही स्थानीय तृणमूल नेता, कार्यकर्ता पत्थरबाजी करने लगे.
सुबह जब हमलोगों ने इसका प्रतिवाद किया तो हमारे घर में तोड़फोड़ आरंभ कर दी. लाठी, धारदार हथियार से हमला किया गया. पुलिस को बार-बार जानकारी दी गयी लेकिन पुलिस से कोई मदद नहीं मिली. दूसरी ओर तृणमूल का दावा है कि माकपाइयों का आरोप सरासर झूठा है. वे ही बूथ कब्जा करना चाहते थे. स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध किया. तृणमूल का कोई हाथ नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.