573 बूथों पर पुनर्मतदान आज

कोलकाता : पंचायत चुनाव के सिलसिले में राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि बुधवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक राज्य में 573 बूथों पर पुनर्मतदान होगा. आयोग ने प्रशासन को पुनर्मतदान वाले इलाकों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है. सूत्रों के अनुसार, झाड़ग्राम के एक भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 3:30 AM
कोलकाता : पंचायत चुनाव के सिलसिले में राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि बुधवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक राज्य में 573 बूथों पर पुनर्मतदान होगा. आयोग ने प्रशासन को पुनर्मतदान वाले इलाकों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है.
सूत्रों के अनुसार, झाड़ग्राम के एक भी बूथ पर पुनर्मतदान की जरूरत नहीं है. उत्तर दिनाजपुर में 73 बूथों पर पुनर्मतदान होंगे. जिन बूथों पर पुनर्मतदान कराये जायेंगे वहां के इलाकों में माइक द्वारा घोषणा करने का निर्देश बीडीओ और एसडीओ को राज्य चुनाव आयोग की ओर से दिया गया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को हुए मतदान को लेकर राज्य चुनाव आयोग के समक्ष करीब एक हजार शिकायतें मिलीं. उन शिकायतों की जांच व जिलास्तर की रिपोर्ट के आधार पर राज्य चुनाव आयोग ने कुल सीटों के करीब दो प्रतिशत सीटों पर पुनर्मतदान का फैसला लिया है.
कहां और कितने बूथों
पर होंगे पुनर्मतदान
हुगली 10
पश्चिम मेदिनीपुर 29
जलपाईगुड़ी 05
कूचबिहार 52
मुर्शिदाबाद 63
पुरुलिया 07
नदिया 60
दक्षिण दिनाजपुर 35
पश्चिम बर्दवान 03
उत्तर 24 परगना 59
मालदा 55
वीरभूम 06
बांकुड़ा 05
उत्तर दिनाजपुर 73
दक्षिण 24 परगना 29
पूर्व मेदिनीपुर 24
अलीपुरद्वार 02
झाड़ग्राम शून्य
पूर्व बर्दवान 18
हावड़ा 38
कुल 573

Next Article

Exit mobile version