पंचायत चुनाव : पश्चिम बंगाल में 19 जिलों के 568 बूथों पर पुनर्मतदान जारी, लाठीचार्ज

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए पुनर्मतदान हो रहा है. सोमवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए हुई वोटिंग में जबरदस्त हिंसा हुई थी, जिसके बाद शिकायतों के आधार पर कई जगह का मतदान रद्द कर दिया गया था. आज 19 जिलों के 568 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 12:02 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए पुनर्मतदान हो रहा है. सोमवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए हुई वोटिंग में जबरदस्त हिंसा हुई थी, जिसके बाद शिकायतों के आधार पर कई जगह का मतदान रद्द कर दिया गया था. आज 19 जिलों के 568 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान हो रहा है.

रेपिड एक्शन फोर्स ने आज कुछ जगहों पर लाठी चार्ज भी किया. उत्तर दिनाजपुर जिले के गोलपोखर में बूथ संख्या 36 व 27 पर फोर्स ने यह कार्रवाई की. यहां भीड़ विरोध दर्ज करा रही थी.

राज्य के उत्तर 24 परगना, जलपाईगुड़ी के कुछ क्षेत्र, कूच बिहार आदि जगहों पर आज वोटिंग हो रही है.

Next Article

Exit mobile version