पंचायत चुनाव : पश्चिम बंगाल में 19 जिलों के 568 बूथों पर पुनर्मतदान जारी, लाठीचार्ज
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए पुनर्मतदान हो रहा है. सोमवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए हुई वोटिंग में जबरदस्त हिंसा हुई थी, जिसके बाद शिकायतों के आधार पर कई जगह का मतदान रद्द कर दिया गया था. आज 19 जिलों के 568 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए पुनर्मतदान हो रहा है. सोमवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए हुई वोटिंग में जबरदस्त हिंसा हुई थी, जिसके बाद शिकायतों के आधार पर कई जगह का मतदान रद्द कर दिया गया था. आज 19 जिलों के 568 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान हो रहा है.
#WATCH: Rapid Action Force (RAF) & police baton charged on people in Uttar Dinajpur district's Goalpokhar as a crowd-control measure after the people agitated when the voting process for #PanchayatElection re-polling started late in booth no. 36/37 pic.twitter.com/tIWsSHdGBa
— ANI (@ANI) May 16, 2018
रेपिड एक्शन फोर्स ने आज कुछ जगहों पर लाठी चार्ज भी किया. उत्तर दिनाजपुर जिले के गोलपोखर में बूथ संख्या 36 व 27 पर फोर्स ने यह कार्रवाई की. यहां भीड़ विरोध दर्ज करा रही थी.
#WestBengal: Voting for #PanchayatElection re-polls underway at a booth in Raiganj. Total of 568 booths across 19 districts of the state are undergoing re-polling today. pic.twitter.com/biwCJu2Lqz
— ANI (@ANI) May 16, 2018
राज्य के उत्तर 24 परगना, जलपाईगुड़ी के कुछ क्षेत्र, कूच बिहार आदि जगहों पर आज वोटिंग हो रही है.