तृणमूल समर्थकों के घर पर तोड़फोड़, आगजनी

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर थानांतर्गत दत्तापाड़ा इलाके में मंगलवार देर रात पुनर्मतदान के दौरान तृणमूल समर्थकों के घरों पर हमला किया गया. घर में तोड़फोड़ और समर्थकों पर धारदार हथियार से हमला करते हुए घर में आग लगा दी गयी. घटना के बाद से ही इलाके में उत्तेजना है. पुलिस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2018 3:59 AM

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर थानांतर्गत दत्तापाड़ा इलाके में मंगलवार देर रात पुनर्मतदान के दौरान तृणमूल समर्थकों के घरों पर हमला किया गया. घर में तोड़फोड़ और समर्थकों पर धारदार हथियार से हमला करते हुए घर में आग लगा दी गयी. घटना के बाद से ही इलाके में उत्तेजना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आरोप है कि माकपा और कांग्रेस के समर्थित निर्दलीय प्रत्याशियों ने ही वारदात को अंजाम दिया है, जबकि उनकी ओर से इन आरोप को खारिज किया गया है. घटना में चार समर्थक जख्मी हुए हैं.

सूत्रों के मुताबिक घटना की शुरुआत सोमवार से हुई. दत्तापाड़ा के 74 नंबर बूथ पर अशांति के कारण मतदान रद्द करते हुए पुनर्मतदान की घोषणा की गयी थी. इसके बाद ही मंगलवार की रात को अज्ञात बदमाशों के एक दल ने तृणमूल समर्थकों के घरों पर हमला किया. घर में तोड़फोड़, आग लगाते हुए चार समर्थकों को जख्मी कर फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.
भाजपा उम्मीदवार से मारपीट दो तृणमूल कार्यकर्ता गिरफ्तार
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के ठाकुरपुकुर-महेशतल्ला ब्लॉक के रसपूंज गांव में पंचायत चुनाव की भाजपा उम्मीदवार व उसके पति के साथ मारपीट के आरोप में दो तृणमूल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम राहुल नस्कर (लड्डू) और पुष्पेन पुरकाइत है. मंगलवार को दोनों आरोपियों को अलीपुर अदालत में पेश किया गया.
बताया जाता है कि पंचायत चुनाव के मतदान के ठीक एक दिन पहले देर रात भाजपा उम्मीदवार झरना घोष के घर में हमला किया गया. आरोप है कि काफी संख्या में तृणमूल के सदस्यों ने उनके घर पर धावा बोल दिया. उन्होंने झरना व उनके पति के साथ मारपीट की. हमले में झरना व उनके पति बुरी तरह घायल हो गये, जिसके बाद उन्हें नेशनल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version