कोलकाता/नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा के ब्यौरे को बुधवार को अधूरा बताया और प्रदेश सरकार से दूसरी रिपोर्ट भेजने को कहा. यह जानकारी केंद्रीय गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने राज्य में सोमवार को हुए चुनाव में भारी हिंसा के बाद रिपोर्ट भेजने को कहा था. उसके दो दिन बाद यह रिपोर्ट भेजी गयी है. चुनावी हिंसा में 24 से ज्यादा लोग मारे गये थे. एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा है कि वह चुनावी हिंसा के बारे में विस्तृत रिपोर्ट भेजे, क्योंकि राज्य द्वारा भेजी गयी पहली रिपोर्ट ‘अधूरी’ है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से उन परिस्थिति के बारे में ब्योरा मांगा गया था, जिनमें हिंसा हुई. इसके साथ ही शांति बहाल करने तथा हिंसा में शामिल लोगों को दंडित करने के लिए उठाये गये कदमों का ब्योरा देने को भी कहा गया है. प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान 60 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे.