बिना जानकारी के मोदी ने दिया बयान
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर दिये गये बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री को बंगाल के भाजपा नेताओं ने जो जानकारी दी है, उनकी बातों को सुन कर ही उन्होंने बंगाल के खिलाफ बयान दे दिया. बयान देने से पहले उनको राज्य सरकार […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर दिये गये बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री को बंगाल के भाजपा नेताओं ने जो जानकारी दी है, उनकी बातों को सुन कर ही उन्होंने बंगाल के खिलाफ बयान दे दिया. बयान देने से पहले उनको राज्य सरकार से रिपोर्ट लेनी चाहिए थी, क्योंकि बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 13 लोगों की मौत हुई है और इनमें से 10 लोग हमारी पार्टी के समर्थक थे. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिंसा किसने फैलायी.
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में लोगों की मौत की घटनाओं से वह काफी दुखी हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को इस प्रकार का बयान शोभा नहीं देता. आखिर बंगाल का इतना अपमान क्यों? राजस्थान, बिहार व उत्तर प्रदेश में भी तो पंचायत चुनाव में हत्याएं होती हैं तो उसकी चर्चा क्यों नहीं होती. वहीं, पंचायत चुनाव में हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा रिपोर्ट तलब की घटना पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान हुई छिट-पुट घटना को लेकर भी गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब किया है. ऐसा क्याें, यह उनकी समझ के बाहर है.