महानगर में लाखों रुपये धोखाधड़ी के सात मामले में था आरोपी
कोलकाता: महानगर में लाखों रुपये के सात से ज्यादा धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार एक कैदी विचार भवन में स्थित सीबीआई कोर्ट में अचेत हो गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक कैदी का नाम सुख दर्शन सिंह (60) बताया गया है. वह पंजाब के बर्नाला जिले का रहने […]
कोलकाता: महानगर में लाखों रुपये के सात से ज्यादा धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार एक कैदी विचार भवन में स्थित सीबीआई कोर्ट में अचेत हो गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक कैदी का नाम सुख दर्शन सिंह (60) बताया गया है.
वह पंजाब के बर्नाला जिले का रहने वाला था. इस वर्ष की शुरुआत में सीबीआई के बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने इस मामले को अपने हाथ में लिया था. पुलिस के मुताबिक महानगर के सात विभिन्न धोखाधड़ी के मामले में जुड़े होने के कारण पुलिस ने पंजाब के बर्नाला से उसे गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वर्ष 1993 से वह महानगर के प्रेसिडेंसी जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में सजा काट रहा था. सोमवार को जेल से सीबीआइ कोर्ट में लाने के बाद दोपहर 2.30 बजे के करीब उसे न्यायाधीश के कमरे में ले जाया जा रहा था.
जहां बीच रास्ते में ही वह अचेत हो गया, तत्काल उसे एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. घटना की खबर हेयर स्ट्रीट थाने को देने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच में पुलिस को डॉक्टरों ने बताया कि शव की हालत देख कर भीषण गरमी में दिल का दौरा पड़ने के कारण उसके मौत का अनुमान लगाया जा रहा है. इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में किसी भी पक्ष के तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.