आज दिल्ली जायेंगे गोजमुमो नेता गुरुंग

कोलकाता: गोरखालैंड की मांग को और तेज करने के लिए गोरखा जनमुक्ति मोरचा के नेताओं ने एक बार फिर से कवायद शुरू कर दी है. इस संबंध में अब भाजपा के नेताओं से मिलने के लिए गोजमुमो के अध्यक्ष विमल गुरुंग, महा सचिव रौशन गिरि सहित पांच नेता मंगलवार को दिल्ली जायेंगे. गौरतलब है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2014 9:16 AM

कोलकाता: गोरखालैंड की मांग को और तेज करने के लिए गोरखा जनमुक्ति मोरचा के नेताओं ने एक बार फिर से कवायद शुरू कर दी है. इस संबंध में अब भाजपा के नेताओं से मिलने के लिए गोजमुमो के अध्यक्ष विमल गुरुंग, महा सचिव रौशन गिरि सहित पांच नेता मंगलवार को दिल्ली जायेंगे.

गौरतलब है कि वह अपने इस दौरे के दौरान दाजिर्लिंग लोकसभा सीट के विजयी प्रत्याशी एसएस अहलुवालिया से मुलाकात करेंगे, क्योंकि श्री आहलुवालिया ने दाजिर्लिंग के लोगों से चुनाव में जीत के बाद अलग गोरखालैंड बनाने का वादा किया था.

वहीं, दूसरी ओर गोजमुमो ने अब यहां की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ने का फैसला किया है और आगामी छह जून से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान गोजमुमो अब विपक्षी पार्टियों के बीच बैठेगी. हालांकि एक बार पहले भी गोजमुमो ने विपक्ष में बैठने की घोषणा की थी

Next Article

Exit mobile version