टहनियों को नहीं छाटने के कारण हुई दुर्घटना : राजीव राय
कोलकाता. महानगर में शुक्रवार शाम को हुई तेज हवा के साथ बारिश के कारण एंडिया एक्सचेंज प्लेस के निकट एनएस रोड में एक विशालकाय पेड़ गिरने से तीन से चार प्राइवेट कार को भारी नुकसान पहुंचा है घटना की खबर पाकर तृणमूल कांग्रेस के वार्ड 45 के अध्यक्ष राजीव राय मौके पर पहुंचे और इलाके […]
कोलकाता. महानगर में शुक्रवार शाम को हुई तेज हवा के साथ बारिश के कारण एंडिया एक्सचेंज प्लेस के निकट एनएस रोड में एक विशालकाय पेड़ गिरने से तीन से चार प्राइवेट कार को भारी नुकसान पहुंचा है
घटना की खबर पाकर तृणमूल कांग्रेस के वार्ड 45 के अध्यक्ष राजीव राय मौके पर पहुंचे और इलाके के युवकों के साथ खुद राहत व बचाव कार्य में जुट गये. उन्होंने कहा कि डलहौसी, एनएसरोड, स्ट्रैंड रोड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में कई ऐसे विशालकाय पेड़ हैं, जिनकी टहनियां काफी दिनों से छांटे नहीं जाने के कारण काफी फैल गये हैं. इसके कारण ऐसी घटना घटी. इसके बाद बारिश का मौसम आने वाला है, लिहाजा इन टहनियों को छाटने से इस तरह की घटनाएं भविष्य में होने से रोका जा सकता है. अन्यथा फिर ऐसी घटना घटने का खतरा बना रहेगा.
इलाके के युवक मनोज गुप्ता, रुपेश साव, पवन राय, विनोद ओझा, पप्पू, रवि मंडल, राकेश साव ने काफी मेहनत से हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस के साथ मिलकर पेड़ को हटाने में मदद की, जिसके कारण दो घंटे में स्थिति सामान्य हो गयी. वहीं चीना बाजार के पास स्वैलो लोन में भी एक बड़ा पेड़ गिरने से एक मंदिर के हिस्से को नुकसान पहुंचा है.