फूलबाड़ी के दो बूथों पर पुनर्मतदान रविवार को
कोलकाता. गत गुरुवार को मतगणना के दौरान जलपाईगुड़ी के फूलबाड़ी इलाके में बैलट पेपर छीनने की घटना सामने आयी थी. राजगंज ब्लॉक अंतर्गत फूलबाड़ी के एक नंबर ग्राम पंचायत में भाजपा उम्मीदवार की ओर से आरोप लगाया गया था कि उनके 20 वोटों से जीतने की बात का पता चलने के बाद उनके इलेक्शन एजेंट […]
कोलकाता. गत गुरुवार को मतगणना के दौरान जलपाईगुड़ी के फूलबाड़ी इलाके में बैलट पेपर छीनने की घटना सामने आयी थी. राजगंज ब्लॉक अंतर्गत फूलबाड़ी के एक नंबर ग्राम पंचायत में भाजपा उम्मीदवार की ओर से आरोप लगाया गया था कि उनके 20 वोटों से जीतने की बात का पता चलने के बाद उनके इलेक्शन एजेंट से मारपीट की गयी व बैलट पेपर छीन लिया गया
इसके बाद वहां मतगणना स्थगित की गयी थी. राज्य चुनाव आयोग की ओर से घटना को लेकर डीएम से रिपोर्ट मांगी गयी थी. रिपोर्ट के आधार पर राज्य चुनाव आयोग ने उक्त ग्राम पंचायत के 189/1 और 189/2 बूथ में पुनर्मतदान का फैसला लिया. रविवार को दोनों बूथों पर पुनर्मतदान होंगे और मतगणना सोमवार को होगी. इधर मतगणना के दौरान नदिया जिले के कृष्णगंज ब्लॉक अंतर्गत इलाके के मतगणना केंद्र पर बैलट पेपर पर छप्पा वोट दिये जाने की घटना घटी थी. उक्त घटना को लेकर विपक्षी दलों की ओर से कड़ी आलोचना की गयी है. सूत्रों के अनुसार घटना के एक दिन बाद यानी शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने घटना को स्वीकार किया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. हालांकि वहां पुनर्मतदान होगा या नहीं, इसपर अभी भी संशय बना हुआ है.