Advertisement
भाजपा समर्थक की पीटकर हत्या
अलीपुरद्वार जिले के दक्षिण माझेरडाबरी इलाके में घटी घटना अलीपुरद्वार : डुआर्स में कई जगहों पर पंचायत चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा की घटनाएं घटी हैं. इनमें सबसे अधिक भयंकर रूप ले लिया अलीपुरद्वार जिले के दक्षिण माझेरडाबरी इलाके की घटना ने. यहां एक भाजपा समर्थक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. […]
अलीपुरद्वार जिले के दक्षिण माझेरडाबरी इलाके में घटी घटना
अलीपुरद्वार : डुआर्स में कई जगहों पर पंचायत चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा की घटनाएं घटी हैं. इनमें सबसे अधिक भयंकर रूप ले लिया अलीपुरद्वार जिले के दक्षिण माझेरडाबरी इलाके की घटना ने. यहां एक भाजपा समर्थक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम प्रदीप दास है. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने इलाके में विजयी भाजपा प्रत्याशी सहित छह घरों में तोड़फोड़ की है.
इलाके में भारी तनाव है. घटनस्थल पर पुलिस पिकेटिंग लगायी गयी है.इलाकावासियों का कहना है कि प्रदीप दास मामूली किसान था. वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं था. माझेरडाबरी ग्राम पंचायत के दक्षिण माझेरडाबरी 11/249 नंबर बूथ पर भाजपा को जीत हासिल हुई. परिणाम घोषित होने के बाद गुरुवार रात को सैकड़ों तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने गांव में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे. इलाके के पांच से छह लोगों के साथ मारपीट की गयी. प्रदीप दास भी हल्ला-गुल्ला सुनकर बाहर निकले. तभी उन पर लाठियों से वार किया गया. अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गयी.
इस मामले में भाजपा नेता जयंत राय ने बताया कि इस गांव में तृणमूल के लोगों ने हमला चलाया. भाजपा प्रत्याशी अर्जुन दास के घर के साथ अन्य घरों में भारी तोड़फोड़ की गयी है. पुलिस पर उन्होंने सत्तापक्ष के लिए काम करने का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement