तेज हवा व बारिश, 27 पेड़ गिरे

जलजमाव व पेड़ों के गिरने से यातायात प्रभावित कोलकाता. बारिश व तेज हवा के कारण कई जगहों पर जल जमाव तो कई पेड़ गिर गये. कोलकाता नगर निगम व पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महानगर में लगभग 25 जगहो‍ं पर पेड़ गिरे हैं, जबकि दो जगहों पर लाइट पोस्ट गिर गये. इन इलाकों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 8:58 AM
जलजमाव व पेड़ों के गिरने से यातायात प्रभावित
कोलकाता. बारिश व तेज हवा के कारण कई जगहों पर जल जमाव तो कई पेड़ गिर गये. कोलकाता नगर निगम व पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महानगर में लगभग 25 जगहो‍ं पर पेड़ गिरे हैं, जबकि दो जगहों पर लाइट पोस्ट गिर गये.
इन इलाकों में गिरा पेड़ व लाइट पोस्ट : कॉलेज स्ट्रीट स्थित मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर वन के सामने पेड़ गिरा है.हालांकि किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
इसके अलावा एनएस रोड/ फेयरली प्लेस,8 नंबर आरएन मुखर्जी रोड, केसी सेन स्ट्रीट, न्यू मार्केट (न्यू मार्केट थाना के निकट) , 271 रवींद्र सरणी (जोड़ाबागान) ठनठनिया काली बारी, एमजी रोड, विधान सरणी, एजीसी बोस रोड, पार्वती घोष लेनस कॉलेज स्ट्रीट, रवींद्र सरणी (जोड़ा बागान) विवेकानंद रोड, 65, गणेश चंद एवेन्यू, 9 नंबर इंडियन एक्सेंज प्लेस, श्रीमान मार्केट, 70 नंबर, केजी बोस सरणी, हॉस्पिटल रोड (इस्ट), 7 नंबर चावल पट्टी, (बेलियाघाटा), करया रोड, दरगा रोड (बेनियापुकुर), खिदिरपुर रोड (मैदना इलाका), ऐजीसी बोस रोड व डीएल खा रोड क्रासिंग के निकट, हाजरा क्रासिंग इलाके में पेड़ गिरे हैं. वहीं बेहाला बेहाला शॉकर बाजार क्रासिंग पर ट्रैफिक सिग्नल पोस्ट तथा एमएजी रोड इलाके में लाइट पोस्ट गिरने के कारण इन इलाको में भी ट्राफिक जाम की समस्या देखी गई.
कहां कितनी हुई बारिश :
चौभागा 21.84 एमएम, जोड़ा ब्रिज 12.45 एमएम, अलीपुर 19.3 एमएम, न्यू मार्केट 22.86 एमएम, पाकेर ब्रिज 29.21 एमएम, न्यू मार्केट 22.86 एमएम, बालीगंज 23.4 एमएम, पाटूली 7.37 एमएम, जोका 3.56 एमएम, उल्टाडांगा 19.30 एमएम, धापा 38.61, जोका ब्रिज 12.7 एमएम.

Next Article

Exit mobile version