सीआइडी ने की सांसद के बेटे से पूछताछ
कोलकाता : माकपा सांसद मोहम्मद सलीम के बेटे रशेल अजीज सीआइडी के नोटिस पर सोमवार को भवानी भवन पहुंचे. वहां उनसे तकरीबन तीन घंटे तक सीआइडी के साइबर सेल की टीम ने पूछताछ की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर 2.30 बजे के करीब रशेल अजीज सीआइडी मुख्यालय भवानीभवन पहुंचे. वहां से सीधे वह साइबर […]
कोलकाता : माकपा सांसद मोहम्मद सलीम के बेटे रशेल अजीज सीआइडी के नोटिस पर सोमवार को भवानी भवन पहुंचे. वहां उनसे तकरीबन तीन घंटे तक सीआइडी के साइबर सेल की टीम ने पूछताछ की.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर 2.30 बजे के करीब रशेल अजीज सीआइडी मुख्यालय भवानीभवन पहुंचे. वहां से सीधे वह साइबर सेल में गये, जहां तीन घंटे तक सीआइडी अधिकारियों के सवालों के जवाब देने के बाद शाम 5.30 बजे के करीब वह भवानी भवन से बाहर निकले. वहां उन्होंने बताया कि कई सवालों के जवाब उनसे पूछे गये थे, जिसका उन्होंने सही जवाब दिया है. उन्होंने जांच में सीआइडी अधिकारियों की हर संभव मदद की है. आगे भी उन्हें बुलाया गया तो जांच के लिए वह आयेंगे. ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव के दौरान फेसबुक में गलत तस्वीर पोस्ट करने के आरोप में सीआइडी के साइबर सेल की टीम ने विधाननगर कमिश्नरेट के अंतर्गत एक थाने में रशेल अजीज के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. उसी मामले की जांच के सिलसिले में उन्हें पूछताछ के लिए सीआइडी मुख्यालय बुलाया गया था.