फुफेरे भाई पर जानलेवा हमला, गिरफ्तार

बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत रहमतनगर निवासी मुहम्मद अली उर्फ सोनू (30) ने अपने फुफेरे भाई गालिब खान (28) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस ने आरोपी अली को गिरफ्तार कर लिया है. सनद रहे कि सोमवार को गालिब सिवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2018 1:42 AM
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत रहमतनगर निवासी मुहम्मद अली उर्फ सोनू (30) ने अपने फुफेरे भाई गालिब खान (28) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस ने आरोपी अली को गिरफ्तार कर लिया है. सनद रहे कि सोमवार को गालिब सिवान (बिहार) से अपनी फुफी समा खातून को लेकर आया.
वह सोमवार को 9.30 बजे की ट्रेन से आसनसोल पहुंचा. वहां से रहमतनगर निवास स्थान पहुंचे. पहले से मौजूद मुहम्मद अली ने दोनो को अपने घर के भीतर बुलाकर बैठाया. उसके कुछ देर के बाद अली ने गालिब पर धारदार हथियार से बार कर दिया. जिसमे गालिब गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. साथ ही समा खातून ने अली के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगो ने बताया कि अली गुस्सैल स्वाभाव का है. उसके माता-पिता का बीते दिनो देहांत हो चुका है. वह अपने माता पिता के साथ भी दुर्व्यवहार करता था. अली तथा गालिब का समा खातून के काफी लगाव था. बचपन में उनका पालन पोषण किया था. उसकी इस प्रकार की हरकत से सभी सदमें में है.

Next Article

Exit mobile version