दुर्गापुर : मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य व आइसीडीएस) राखी तिवारी ने कहा कि विभिन्न वार्डो में आईसीडीएस सेंटरों की बदहाल अवस्था बदली जा रही है. ।छात्र- छात्राओं को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा बेहतर मिले, इसके लिए समय समय पर विभिन्न सेंटरों में दौरा कर आईसीडीएस कर्मियों से विचार विमर्श कर बेहतर करने का प्रयास जारी है.
उन्होंने कहा कि 11 यूपीसी योजना के तहत लेब बनाया जायेगा. कुछ वार्डो में नया आईसीडीएस सेंटर खोला जायेगा. पहले चरण में दस आईसीडीएस सेंटरों को मंजूरी मिली है. बेनाचिती बाजार में दवा दुकान सप्ताह में सात दिन तथा 24 घंटे खुले रखने पर चर्चा चल रही है. दुर्गापुर महकमा अस्पताल और दुर्गापुर स्टील प्लांट अस्पताल के समक्ष ही सिर्फ दवा दुकान खुली रहती है. दुकानदारों को पूर्ण सुरक्षा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि शहर में चिकित्सकों की फी सामान्य होनी चाहिए ताकि हर वर्ग के मरीज उस चिकित्सक से लाभ ले सके. इसके लिए चिकित्सकों के एसोसिएशन से बात की जायेगी. बड़े बड़े अस्पतालों में मरीजों के उपचार ठीक प्रकार से न कर के गलत तरीके से बिल बनाये जाने की शिकायतें मिल रही हैं. उन अस्पतालों में दौरा कर कम खर्च में बेहतर स्वास्थ्य परिसेवा देने की अपील की जायेगी.
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि शहर के बड़े बड़े रेस्तरां में बांसी मांस, मछली व अंडा और खाना ग्राहकों को परोसे जाने की शिकायत मिल रही है. उन रेस्तराओं में बहुत जल्द छापामारी अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए दस सदस्यीय टीम भी बनायी गयी है.