WBJEE का रिजल्ट कल, 1.05 लाख परीक्षार्थियों के भाग्य का होगा फैसला
कोलकाता : वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (डब्ल्यूबीजेईई) के परीक्षा परिणाम की बुधवार को घोषणा होगी. 22 अप्रैल को पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेईई) हुई थी. इसके साथ ही बुधवार को बंगाल के साथ-साथ बाहरी राज्यों से भी डब्ल्यूबीजेईई की परीक्षा देने वाले 1.05 लाख परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला आयेगा. बिहार और दूसरे […]
कोलकाता : वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (डब्ल्यूबीजेईई) के परीक्षा परिणाम की बुधवार को घोषणा होगी. 22 अप्रैल को पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेईई) हुई थी. इसके साथ ही बुधवार को बंगाल के साथ-साथ बाहरी राज्यों से भी डब्ल्यूबीजेईई की परीक्षा देने वाले 1.05 लाख परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला आयेगा. बिहार और दूसरे राज्यों से कुल 40 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी.
इसकी जानकारी डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड के चेयरमैन मलयेंदू साहा ने दी. उन्होंने बताया कि इस साल इस परीक्षा के लिए कुल 1.20 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. 1.05 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे. दोपहर दो बजे परिणाम की घोषणा की जायेगी. अपराह्न चार बजे से डब्ल्यूबीजेईई साइट पर रिजल्ट देखा जा सकेगा. इंजीनियरिंग, फारमेसी और आर्किटेक्चर तीन विभागों के लिए परीक्षाएं हुई थी. इन तीन विभागों का ही रिजल्ट आयेगा. यह परीक्षा कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के लगभग 329 सेंटरों पर हुई थी.