कोलकाता में आसमान छू रहा है आलू का भाव, बिक रहा है 24 रुपये प्रति किलोग्राम

कोलकाता : महानगर समेत उपनगरों में आलू का भाव आसमान छू रहा है. बाजारों में ज्योति आलू 22 रुपये और चंद्रमुखी आलू 24-25 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. आलू की कीमतों में हुई इस अप्रत्याशित बढ़ोतरी को बिचौलियों की करतूत बताया जा रहा है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर कृषि विपणन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 1:40 AM
कोलकाता : महानगर समेत उपनगरों में आलू का भाव आसमान छू रहा है. बाजारों में ज्योति आलू 22 रुपये और चंद्रमुखी आलू 24-25 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. आलू की कीमतों में हुई इस अप्रत्याशित बढ़ोतरी को बिचौलियों की करतूत बताया जा रहा है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर कृषि विपणन विभाग के शीर्ष अधिकारियों के अलावा आबकारी विभाग के अधिकारी भी हरकत में आ गये हैं.
अधिकारियों के दस्ते ने मंगलवार को कोलकाता की विभिन्न मंडियों में आलू की महंगाई के खिलाफ अभियान चलाया.इधर, राज्य के कृषि विपणन विभाग के मंत्री तपन दासगुप्ता ने आलू की आसमान छूती कीमतों को लेकर 28 मई को उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है. बैठक में कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन, आलू व्यवसायी समिति तथा विभागीय सचिव और निदेशक को आमंत्रित किया गया है.
कृषि विपणन मंत्री दासगुप्ता ने बताया कि हर साल मई महीने में बिचौलिए सक्रिय होकर आलू की कृत्रिम कमी पैदा कर आलू की कीमतें बढ़ा देते हैं. सूत्रों ने बताया कि हुगली, बर्दवान समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में ज्योति आलू 16 से 18 रुपये किलो बिक रहा है. आमतौर पर चंद्रमुखी आलू का भाव 2 रुपये ऊंचा ही रहता है. पर बिचौलियों की मनमानी ने ना केवल ज्योति आलू बल्कि चंद्रमुखी आलू का भाव भी बढ़ा दिया है. कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के एक सदस्य के अनुसार व्यवसायी 12 से 15 रुपये किलो की दर से किसानों से आलू खरीदे हैं.
खेत से लेकर कोल्ड स्टोरों में रखने में प्रति किलो 4 रुपये खर्च पड़ रहा है. इसके साथ खुदरा विक्रेता का लाभ जोड़ने पर भाव करीब 20 तक पहुंच रहा है. इससे अधिक मूल्य पर आलू बेचना बिचौलियों की सक्रियता को दर्शाता है. कहीं-कहीं आलू 25 रुपये भी बिक रहा है. आरोप है कि बिचौलिए कोलकाता में आलू की खेप आते ही उसका भाव बढ़ा दे रहे हैं. कृषि विपणन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारी और पुलिस की निगरानी में कोलकाता के विभिन्न मंडियों पर नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version