कोलकाता : कर्नाटक चुनाव की जीत विपक्षी एकता के लिए बने मिसाल को लोगों के सामने पेश करने के लिए भाजपा विरोधी 11 दलों के नेता और पांच राज्यों के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी की ताजपोशी में शिरकत करेंगे. भाजपा विरोधी फेडरल फ्रंट का मुख्य चेहरा बनीं ममता बनर्जी कर्नाटक पहुंच गयी हैं.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम ने भाजपा विरोधी दलों को नयी आॅक्सीजन दिया है. लिहाजा कुमार स्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी एकता को दिखाते हुए नये राजनीतिक तानाबाना को लोगों के सामने पेश किया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी ने जिस तरह से कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस और जेडीएस को लगातार सलाह देते हुए एकजुट होने की बात करती रहीं, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ अन्य लोगों को वहां पहुंचने के लिए भी मनायीं.