कालियागंज का लीची बाजार गुलजार, बड़ी संख्या में आ रहे हैं खरीदार, पूरे उत्तर बंगाल में हो रही आपूर्ति

कालियागंज : गर्मी का मौसम शुरू होते ही आम तथा लीची को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ जाती है .क्योंकि यह दोनों ही फल गर्मी के मौसम में ही मिलते हैं.इस साल भी उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज इलाके में स्थित लीची बाजार गुलजार हो गया है. भारी संख्या में थोक खरीदार इस बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 1:12 AM
कालियागंज : गर्मी का मौसम शुरू होते ही आम तथा लीची को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ जाती है .क्योंकि यह दोनों ही फल गर्मी के मौसम में ही मिलते हैं.इस साल भी उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज इलाके में स्थित लीची बाजार गुलजार हो गया है.
भारी संख्या में थोक खरीदार इस बाजार में लीची खरीदने के लिए आ रहे हैं. कालियागंज रेलवे स्टेशन के ठीक पास ही लीची बाजार है. पूरे उत्तर दिनाजपुर जिले के साथ-साथ दक्षिण तथा मालदा जिले के भी काफी किसान लीची बेचने के लिए यही आते हैं. जबकि यहां से लीची खरीदने के लिए ना केवल उत्तर दिनाजपुर जिले ब्लकि पूरे उत्तर बंगाल से खरीदार आते हैं.
यहां सनी मंदिर के निकट स्थित बाजार में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है.मुंबई, बेदाना, इलायची,मुजफ्फरपुर आदि कई प्रकार लीची यहां पाए जा रहे हैं. मुजफ्फरपुर लीची की काफी मांग है. मिली जानकारी के अनुसार अभी लीची की कीमत थोड़ी अधिक है. थोक बाजार में ही 500 से लेकर 800 रूपये सैकड़ा के हिसाब से लीची की बिक्री हो रही है.

Next Article

Exit mobile version