आग की घटनाओं को कम करने को तत्पर सीइएससी

कोलकाता : शार्ट सर्किट से लगनेवाली आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए सीइएससी तत्पर है और इसके लिए सीइएससी ने महत्वपूर्ण कदम भी उठाये हैं. हाल ही में आइएसआइ के मुख्य कार्यपालक ब्रिगेडियर जगदीश नारायण पांडेय ने वहां के सब-स्टेशन में लगी आग के बारे में सीइएससी को जानकारी दी थी. सूचना मिलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 4:12 AM
कोलकाता : शार्ट सर्किट से लगनेवाली आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए सीइएससी तत्पर है और इसके लिए सीइएससी ने महत्वपूर्ण कदम भी उठाये हैं. हाल ही में आइएसआइ के मुख्य कार्यपालक ब्रिगेडियर जगदीश नारायण पांडेय ने वहां के सब-स्टेशन में लगी आग के बारे में सीइएससी को जानकारी दी थी.
सूचना मिलते ही सीइएससी के अधिकारी वहां पहुंचे और आग पर काबू पा लिया. ब्रिगेडियर पांडेय ने कहा कि समय से कार्रवाई होने के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. गौरतलब है कि एक मई से 22 मई तक सीइएससी के लाइसेंस एरिया में कई जगहों पर इलेक्ट्रिसिटी फायर की घटनाएं सामने आयी हैं, लेकिन सीइएससी के इंजीनियरों ने कम से कम समय में त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया है. इस संबंध में सीइएससी के उपाध्यक्ष (वितरण सेवाएं) अभिजीत घोष ने बताया कि सीइएससी के 32 लाख ग्राहकों को सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए सीइएससी ने अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा बैठक कर लोगों को सुरक्षा के बारे में अवगत कराया.

Next Article

Exit mobile version