पेट्रोल-डीजल के मूल्य में आग, सड़क पर उतरेगी तृणमूल कांग्रेस
कोलकाता : पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने बुधवार को कहा कि जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं उससे आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. केंद्र सरकार की ओर से अार्थिक नीति की दुहाई देते हुए इसे […]
कोलकाता : पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने बुधवार को कहा कि जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं उससे आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. केंद्र सरकार की ओर से अार्थिक नीति की दुहाई देते हुए इसे बाजार के हवाले कर दिया गया था, लेकिन अब लग रहा है कि सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि अगर बाजार अर्थनीति की बात मानें तो जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल का दाम कम हो रहा था तो हमें भी कम दाम पर यह मिलना चाहिए था, जो नहीं हुआ. इसके खिलाफ 25 मई को तृणमूल कांग्रेस की ओर से राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर से एक जुलूस निकाला जायेगा, जो पार्क स्ट्रीट तक जायेगा. शनिवार और रविवार को सभी जिलों में जुलूस निकाला जायेगा.
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में संकेत दिया कि इस मुद्दे को लेकर वह लोग राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. सब कुछ पार्टी की नेता ममता बनर्जी पर निर्भर कर रहा है. उनके कोलकाता लौटने के बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी.