पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही बढ़ोत्तरी से नाराज ममता, केंद्र पर साधा
कोलकाता : पेट्रोल-डीजल के दाम में रही बढ़ोत्तरी से बेहद नाराज ममता ने सभी विरोधी दलों को इस मुद्दे पर जुलूस निकालने का आह्वान किया. बोलपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जिस तरह दाम बढ़ रहा है, उससे किसान और आम आदमी बेहद परेशान हैं. लोगों को किसी […]
कोलकाता : पेट्रोल-डीजल के दाम में रही बढ़ोत्तरी से बेहद नाराज ममता ने सभी विरोधी दलों को इस मुद्दे पर जुलूस निकालने का आह्वान किया. बोलपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जिस तरह दाम बढ़ रहा है, उससे किसान और आम आदमी बेहद परेशान हैं. लोगों को किसी भी तरह से राहत नहीं मिल रही है. महंगाई बढ़ते जा रही है. लिहाजा केंद्र सरकार को इस मामले में पहल करने की जरूरत है, ताकि लोगों को राहत मिल सके.
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए शुक्रवार को उनकी पार्टी की तरफ से कोलकाता में जुलूस निकाला जायेगा. इसके अलावा कर्नाटक में उन्होंने विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, सोनिया गांधी और मायावती से भी कहा है कि वह लोग अपने-अपने प्रदेशों में इस मुद्दे पर जुलूस निकाले और आंदोलन करें.
ममता बनर्जी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर किसी भी तरह का झगड़ा करने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन केंद्र सरकार को इसका रास्ता तलाशना होगा. आखिर कौन सी ऐसी वजह है जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दामों पर लगाम नहीं लग पा रही है. महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि इसको भी एक हद में रहना चाहिए, ताकि आम लोगों को दिक्कत नहीं हो.
विश्व भारती के समावर्तन समारोह में शिरकत करने पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : इस तरह के एेतिहासिक घटनाक्रम में जहां दो देश के प्रधानमंत्री रहेंगे, वहां हिस्सा लेकर मुझे खुशी महसूस हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के रिश्तों को लेकर कहा कि दोनों देश भौगोलिक रूप से भले ही अलग हों, लेकिन भाषा और सांस्कृतिक रूप से आज भी एक हैं और वह रिश्ता सदियों से चला आ रहा है.
यह रिश्ता लगातार नयी बुलंदी को छूते जा रहा है. यही वजह है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बहन रेहाना भी आ रही हैं. शेख हसीना के स्वदेश लौटने के पहले शनिवार को वह कोलकाता में उनके साथ एक बैठक भी करेंगी, जहां बांग्लादेश के कई मंत्री भी शामिल होंगे.
जल बंटवारे को लेकर उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. जल बंटवारे के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ कोई बातचीत होगी? यह सवाल पूछने पर ममता बनर्जी ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि दो देश के प्रधानमंत्री के बीच क्या बात होगी, वो कैसे बता सकती हैं. अलबत्ता शांतिनिकेतन के इतिहास और बांग्लादेश भवन के निर्माण पर उन्होंने यह जरूर कहा कि इससे गर्व महसूस होता है.