Advertisement
लोन का झांसा देकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार
हॉकर्स यूनियन के सदस्यों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले कोलकाता : लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने में एक व्यक्ति को जगदल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गौतम मुखर्जी के रूप में की गई है. साथ ही पुलिस ने उसके गाड़ी चालक को भी हिरासत में लिया है़ […]
हॉकर्स यूनियन के सदस्यों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
कोलकाता : लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने में एक व्यक्ति को जगदल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गौतम मुखर्जी के रूप में की गई है. साथ ही पुलिस ने उसके गाड़ी चालक को भी हिरासत में लिया है़ बैंक लोन लेने का प्रलोभन देकर श्यामनगर हॉकर यूनियन के सदस्यों ने उसे इलाके में बुलाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया़
जानकारी के अनुसार सोदपुर निवासी गौतम मुखर्जी बैंक से लाेन दिलाने के नाम पर लोगों से रुपये एंठ लेता था। बताया जा रहा है कि वह लोगों से लोन दिलाने के नाम पर ऋण संबंधी पेपर लेकर उसके नाम पर खुद ही लोन उठा लिया करता था़ वह श्यामनगर के कई हॉकरों को ठग चुका था.
मामले की पूरी जानकारी लगने पर हॉकरो यूनियन के अध्यक्ष जय दास गुप्ता ने लोन लेने का झांसा देकर उससे संबंधित पेपर देने के बहाने उसे श्यामनगर बुलाया. वहां पहले से तैयार यूनियन के सदस्यों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement