सांसद सौगत राय व मंत्री ब्रात्य बसु ने किया उद्घाटन
कोलकाता : दमदम लोकसभा क्षेत्र के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री सौगत राय व राज्य के सूचना व तकनीकी मामलों के मंत्री ब्रात्य बसु ने शुक्रवार की शाम को दमदम कैंट रेल मठ व एक नंबर वार्ड स्थित रवींद्र शिशु उद्यान और पूर्व कमलापुर शिशु उद्यान का उद्घाटन किया. रेल मठ को 19.88 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण कराया गया है.
सांसद सौगत राय ने कहा कि दमदम नगरपालिका विकास कार्य तेजी से करा रहा है़ नगरपालिका के विभिन्न वार्डों में विकासमूलक कई कार्य शुरू किये गये हैं़ उन्होंने कहा कि इलाके में विकास के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. राज्य के सूचना व तकनीक मामलों के मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में विकास की धारा बह रही है.
दमदम इलाके में भी विकास को लेकर कई परियोजाएं शुरू की गयी हैं. सरकार दमदम नगरपालिका को हर संभव विकास के कार्य के लिए मदद देगा. दमदम नगरपालिका के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि मठ में बाड़ लगाये गये हैं तथा मिट्टी भरी गयी है. सिंह ने बताया कि दमदम नगरपालिका के विभिन्न वार्डों में 1.75 करोड़ रुपये की लागत से कई मैदानों के पुनर्रुद्धार का कार्य चल रहे हैं.
इनमें मिट्टी भरने, नाली की व्यवस्था करने, घास उगाने व लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. इनमें सुकुलअली मोड़ खेल मैदान, नलता खेल मैदान, लीचू बागान खेल मैदान, कालीधाम खेल मैदान, सेंट्रलजेल खेल मैदान तथा पटेलनगर खेल मैदान शामिल हैं. इनमें कालीधाम खेल मैदान का कार्य पूरा हो गया है तथा केवल लाइट पोल लगाना बाकी है.
उसी तरह से घोष बागान पार्क, नेताजी पार्क, सुरभि मोड़ पार्क, आम बागान पार्क, मजूमदार पाड़ा पार्क, मिलन संघ पार्क, पद्योपुकुर पार्क, नलता पार्क, पश्चिम कमलापुर पार्क, राधानगर पार्क, बांधवनगर पार्क, बीआर अांबेडकर पार्क, मॉल रोड पार्क में भी तेजी से कार्य चल रहा है.
दुर्गावटी रोड, एसपी मुखर्जी रोड, ग्रीन पार्क, यूके दत्ता रोड तथा मॉल रोड के किनारे भी सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. जेएन तिवारी रोड के सौंदर्यीकरण का काम व पैंटर बॉक्स लगाने का काम भी लगभग पूरा हो गया है. इस अवसर पर दमदम नगरपालिका के वाइस चेयरमैन वरुण नट सहित नगरपालिका के अन्य पार्षद उपस्थित थे.