गोपीनाथपुर : उपप्रधान की मौत पर तोड़फोड़-हंगामा

समर्थकों ने कई मकानों को किया आग के हवाले दुकानों में की तोड़फोड़, लगाया हत्या का आरोप हुगली. बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल गोपीनाथपुर (दो) ग्राम पंचायत से तृणमूल कांग्रेस के नव निर्वाचित सदस्य एवं पूर्व उपप्रधान मृत्युंजय बेरा की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई़ जैसे ही उनकी मौत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 5:31 AM
समर्थकों ने कई मकानों को किया आग के हवाले
दुकानों में की तोड़फोड़, लगाया हत्या का आरोप
हुगली. बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल गोपीनाथपुर (दो) ग्राम पंचायत से तृणमूल कांग्रेस के नव निर्वाचित सदस्य एवं पूर्व उपप्रधान मृत्युंजय बेरा की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई़
जैसे ही उनकी मौत की खबर गांववालों को मिली धनियाखाली के कमरूल इलाके में समर्थकों ने कई मकानों को आग के हवाले कर दिया और दुकानों में तोड़फोड़ की. सूचना पर दमकल के साथ बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई़ इलाके में तनाव के मद्देनजर प्रशासन ने बड़ी संख्या में रैफ के जवानों को तैनात कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात धनियाखाली बीडीओ कार्यालय से लौटते समय बदमाशों ने मृत्युंजय पर जानलेवा हमला कर उन्हें कमरुल इलाके में फेंक दिया था़ इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मृत्युंजय को तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से मृत्युंजय को हावड़ा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन शुक्रवार तड़के मृत्युंजय की मौत हो गयी.
इसके बाद मृत्युंजय के समर्थकों ने कमरुल इलाके में आगजनी शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृत्युंजय के समर्थकों ने इलाके के घरों एवं दुकानों को निशाना बनाया. हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में गोपीनाथपुर (दो) ग्राम पंचायत के कुल 09 सीटों में से 05 सीटें मृत्युंजय समर्थकों को, जबकि चार सीटें मंटू सतारा के समर्थकों को मिली थी. सीटों को लेकर मंटू एवं मृत्युंजय में विवाद चल रहा था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस में गुटबाजी के चलते मृत्युंजय की हत्या की गई है.

Next Article

Exit mobile version