सिलीगुड़ी नगर निगम : बोर्ड बैठक में अवैध निर्माण का मुद्दा रहा गरम

चिन्हित कर की जायेगी कार्रवाई बढ़ते प्रदूषण पर भी जतायी चिंता ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण पर विपक्ष ने मेयर को घेरा सिलीगुड़ी. शहर में बढ़ रहे अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम के मासिक बोर्ड बैठक में शुक्रवार को जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष ने हाइ ड्रेन की सफाई से लेकर ट्रेड लाइसेंस के मुद्दे तक मेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 5:34 AM
चिन्हित कर की जायेगी कार्रवाई
बढ़ते प्रदूषण पर भी जतायी चिंता
ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण पर विपक्ष ने मेयर को घेरा
सिलीगुड़ी. शहर में बढ़ रहे अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम के मासिक बोर्ड बैठक में शुक्रवार को जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष ने हाइ ड्रेन की सफाई से लेकर ट्रेड लाइसेंस के मुद्दे तक मेयर को घेरने की कोशिश की. वहीं, बैठक में मेयर ने शहर में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जतायी और इसकी तुलना महनगरों से की.
आवश्यक कार्यवाही के बाद बोर्ड बैठक शुरू होते ही शहर की तमाम समस्याओं को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया. तृणमूल कांग्रेस के पार्षद नांटू पाल ने शहर में दिन-प्रतिदिन हो अवैध निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सत्ता पक्ष की खिंचाई की. हालांकि इसके जवाब में विभागीय एमआइसी नजरूल इस्लाम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. बरसात की शुरुआत में ही निगम इलाके में जल-जमाव को लेकर चिंता व्यक्त की गयी.
विपक्ष का कहना था कि कई इलाकों में ड्रेन की सफाई काफी दिनों से नहीं हुई है. बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. लेकिन इसके लिए निगम ने कोई पहल नहीं की है. इसके अलावा ट्रेड लाइसेंस के नये नियम को लेकर भी बोर्ड बैठक में चर्चा की गयी. विपक्षी पार्षदों ने निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रेड लाइसेंस के नये नियम से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.शहर के ऐसे तमाम समस्याओं को लेकर नगर निगम परिसर में हंगामे के बीच बोर्ड बैठक संपन्न हुई.
बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए मेयर अशोक भट्टाचार्य ने शहर में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर की. मेयर ने अपने भाषण में सिलीगुड़ी शहर के प्रदूषण की तुलना महनगरों से की. बोर्ड बैठक में विरोधी दल के नेता रंजन सरकार ने कहा कि म्यूटेशन फीस के नाम पर जनता को बेवजह परेशान किया जा रहा है. इससे लोगों पर बोझ बढ़ेगा.
वहीं, रंजन सरकार के लगाये गये आरोपों को डिप्टी मेयर रामभजन महतो ने खारिज करते हुए कहा कि राज्य के अन्य नगरपालिका तथा नगर निगम के मुकाबले सिलीगुड़ी में कम टैक्स है.
वार्ड पार्षद नांटू पाल ने शहर की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहा है. आये दिन लोग रेल लाईन व नदियों के किनारे कब्जा कर मकान का निर्माण कर रहे हैं.
उन्होंने चंपासरी इलाके में अवैध तरीके से निर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स को लेकर भी सवाल खड़े किये. साथ ही बोर्ड मीटिंग में नये ट्रेड लाइसेंस बनवाने तथा पुराने ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गयी.
नांटू पाल के सवालों का उत्तर देते हुए एमआईसी पीडब्ल्यूडी नजरुल इस्लाम ने बताया कि चंपासरी मार्केट कॉम्प्लेक्स को लेकर खुद 46 नंबर वार्ड पार्षद ने भी शिकायत की है.
इसके अलावा आने वाले दिनों में नगर निगम इलाके में 7 ऐसे मकानों को चिन्हित किया गया है, जिस पर कार्यवाई की जायेगी. वार्ड पार्षद मानिक दे ने वाम संचालित बोर्ड पर कई आरोप लगाये. उनका कहना है कि आनेवाले कुछ दिनों में वर्षा शुरू होने वाली है. लेकिन सेवक रोड इलाके में अभी तक नालों की सफाई नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version