Advertisement
कोलकाता के मेयर शोभन की पत्नी गिरफ्तार
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के मेयर व राज्य के दमकल मंत्री शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी को रवींद्र सरोवर थाने की पुलिस ने मेयर की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कुछ ही समय के बाद उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया. क्या है मामला : जानकारी के मुताबिक मेयर की […]
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के मेयर व राज्य के दमकल मंत्री शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी को रवींद्र सरोवर थाने की पुलिस ने मेयर की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कुछ ही समय के बाद उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया.
क्या है मामला : जानकारी के मुताबिक मेयर की पत्नी रत्ना चटर्जी गोलपार्क स्थित मेयर के नये अपार्टमेंट के घर के बाहर गुरुवार देर रात को अचानक धरने पर बैठ गयीं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रूही को पढ़ाई के लिए जर्मनी जाना है. इसके लिए वीजा के फॉर्म पर माता-पिता दोनों के हस्ताक्षर की जरूरत है. एक महीने से मेयर हस्ताक्षर करने के लिए टाल रहे हैं.
इसके लिए उन्हें अंत में घर के बाहर घेराव करने को बाध्य होना पड़ा. इधर, देर को रवींद्र सरोवर थाने को इसकी सूचना मिलने पर पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने रत्ना चटर्जी से धरना खत्म करने का आवेदन किया. लेकिन वह नहीं मानीं. शुक्रवार सुबह मेयर की शिकायत पर पुलिस ने रत्ना चटर्जी को गिरफ्तार किया और थाने ले आयी. बाद में वकीलों की मौजूदगी में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
आरोप-प्रत्यारोप
मुझ पर कोलकाता के मेयर के साथ-साथ राज्य के मंत्री पद का भी दायित्व है. इस कारण मैं कोई भी हस्ताक्षर बिना कागजात देखे नहीं कर सकता. मुझे कागजात पर हस्ताक्षर कराने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा है.
वरना कोई कागजात पर हस्ताक्षर कराने के लिए देर रात को इस तरह से धरने पर बैठने का रास्ता नहीं चुनता. मुझे जो कागजात दिखाये गये, उसमें पढ़ाई के लिए विदेश में जाने का कहीं जिक्र नहीं था. मैं अपनी बेटी के विदेश में पढ़ाई के लिए जाने में बाधक क्यों बनूंगा. यहां कहा कुछ और किया कुछ जा रहा है.
शोभन चटर्जी, मेयर व रत्ना चटर्जी के पति
मेरी बेटी से मुझे पता चला कि नातिन रूही को विदेश में भेजने को लेकर कागजात में माता-पिता के हस्ताक्षर की जरूरत है. जो हस्ताक्षर मेयर नहीं कर रहे हैं. इसके कारण मेरी बेटी को धरने पर बैठने के लिए बाध्य होना पड़ा. एक पिता के रूप में मेयर का यह रवैया काफी सोचने लायक है. वह असल में पिता के काबिल नहीं हैं. कोई पिता अपनी बेटी के लिए ऐसा नहीं करेगा.
दुलाल दास, रत्ना चटर्जी के पिता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement