19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : भारत से बांग्लादेश तस्करी की कोशिश, 96.15 लाख का सोना जब्त

कोलकाता : भारत से बांग्लादेश तस्करी की कोशिश को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने नाकाम कर दिया और उत्तर 24 परगना जिला स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से 96.15 लाख रुपये के सोेने के बिस्कुट सहित एक व्यक्ति को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोलकाता सेक्टर अंतर्गत बीएसएफ की 64 बटालियन को […]

कोलकाता : भारत से बांग्लादेश तस्करी की कोशिश को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने नाकाम कर दिया और उत्तर 24 परगना जिला स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से 96.15 लाख रुपये के सोेने के बिस्कुट सहित एक व्यक्ति को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोलकाता सेक्टर अंतर्गत बीएसएफ की 64 बटालियन को सीमावर्ती इलाके में सोना की तस्करी किये जाने की भनक मिली.
सूचना के आधार पर बाॅर्डर आउटपोस्ट झाउडांगा इलाके में विशेष अभियान शुरू किया गया. सड़क मार्ग के हर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर नजर रखी जा रही थी. सुबह करीब 10.15 बजे गोबाडांगा से मोटरसाइकिल से आनेवाले एक शख्स पर बीएसएफ को जवानों को संदेह हुआ. उसे रोककर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से सोने के 26 बिस्कुट बरामद किये गये. सोने के कुल बिस्कुट का वजन करीब 3032.28 ग्राम है, जिसकी कीमत 96,15,676 रुपये बतायी गयी है.
आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 680 रुपये और बिना सिम कार्ड का एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. आरोपी का नाम पवित्र हालदार (32) बताया गया है. वह उत्तर 24 परगना जिला के गाइघाटा थाना अंतर्गत तेतुलबेड़िया के पिपली गांव का निवासी है. जब्त सामान के साथ आरोपी को पेट्रापोल के कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
इस वर्ष 25 मई तक साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ की ओर से चलाये विभिन्न अभियान में 6.35 किलो सोना जब्त किये गये हैं, जिनकी कीमत करीब 1,99,11,016 रुपये हैं. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें