मालदा: भाजपा ने थाना का किया घेराव
मालदा : भाजपा नेताओं एवं समर्थकों को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने शनिवार को इंगलिश बाजार थाना का घेराव कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. भाजपा का आरोप है कि झूठे मामले में फंसाकर कई नेताओं एवं समर्थकों की अब तक गिरफ्तारी भी हो चुकी है. शनिवार दोपहर बारह बजे से इंगलिश […]
मालदा : भाजपा नेताओं एवं समर्थकों को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने शनिवार को इंगलिश बाजार थाना का घेराव कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. भाजपा का आरोप है कि झूठे मामले में फंसाकर कई नेताओं एवं समर्थकों की अब तक गिरफ्तारी भी हो चुकी है. शनिवार दोपहर बारह बजे से इंगलिश बाजार थाना के आइसी पुर्णेन्दु कुंडू के कार्यालय के सामने भाजपा नेता एवं समर्थक धरने पर बैठ गये एवं विरोध प्रदर्शन करने लगे.
इस आंदोलन की अगुवाई भाजपा के जिला महासचिव मानवेन्द्र चक्रवर्ती तथा अन्य कर रहे थे. करीब दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन का दौर चला. बाद में पुलिस द्वारा समझाने पर सभी वापस लौट गये. भाजपा नेताओं का आरोप है कि इंगलिश बाजार थाना के नरहट्टा ग्राम पंचायत के अधीन लक्ष्मीपुर गांव में मेघा चौधरी नामक एक व्यक्ति के आम बागान में बने मचान को किसी ने जला दिया.
इस मामले में पुलिस ने सुनील चौधरी तथा सीताराम चौधरी नामक दो भाजपा समर्थकों को बगैर किसी जांच के ही गिरफ्तार कर लिया. इस तरह से और भी कई भाजपा समर्थकों की गिरफ्तारी हुई है. भाजपा के जिला महासचिव मानवेन्द्र चक्रवर्ती ने बताया है कि शुक्रवार रात की जो घटना घटी है उससे दोनों भाजपा समर्थकों का कोई लेना-देना नहीं है.
दोनों इलाके में सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता हैं इसीलिए उनको फंसा दिया गया है. उन्होंने इसके लिए तृणमूल नेता कृष्ण चौधरी तथा सुकुमार चौधरी को जिम्मेदार ठहराया. भाजपा नेता ने आगे कहा कि पंचायत चुनाव के बाद से ही भाजपा नेताओं एवं समर्थकों को न केवल झूठे मामले में फंसाया जा रहा है, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की जा रही है. तृणमूल के लोग भाजपा समर्थकों को पीट रहे हैं. थाना में मामला दर्ज कराये जाने के बाद भी पुलिस तृणमूल समर्थकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. यदि यही स्थिति आगे भी बनी रही, तो वह लोग जोरदार आंदोलन करेंगे.