पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ रैली
हुगली : पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के हुगली जिला कमेटी ने चुचुड़ा में एक महारैली का आयोजन किया. रैली में भारी तादाद में तृणमूल कांग्रेस समर्थक शामिल हुए और पेट्रोलियम पदार्थों के साथ बढ़ रही महंगााई का भी विरोध जताया. रैली खदीना मोड़ से शुरू होकर चुुचुड़ा के घड़ी मोड़ […]
हुगली : पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के हुगली जिला कमेटी ने चुचुड़ा में एक महारैली का आयोजन किया. रैली में भारी तादाद में तृणमूल कांग्रेस समर्थक शामिल हुए और पेट्रोलियम पदार्थों के साथ बढ़ रही महंगााई का भी विरोध जताया. रैली खदीना मोड़ से शुरू होकर चुुचुड़ा के घड़ी मोड़ पर समाप्त हुई.
इसके बाद वहां एक विरोध सभा की गयी. सभा में राज्य के कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता, मंत्री असीमा पात्र, विधायक प्रवीर घोषाल, विधायक असीम माझी, विधायक रछपाल सिंह, चंदननगर नगर निगम के मेयर राम चक्रवर्ती, रिसड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, उत्तरपाड़ा नगर पालिका के चेयरमैन दिलीप यादव, तृणमूल के जिला सचिव सुबीर मुखर्जी सहित कई अन्य नेता उपस्थित हुए.
शनिवार को केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ हुगली जिला कांग्रेस कमेटी ने एक धिक्कार रैली निकाली. यह रैली सेवड़ाफुली फाड़ी मोड़ से लेकर वैद्यवाटी मोड़ तक निकाली गयी. इसमें विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय चटर्जी, प्रतिम सिंह राय, दिलीप नाथ, दीपक हुदू,पार्षद दरोगा राजभर, पार्षद ओमप्रकाश चौधरी, सत्यम सिंह, राजाराम राय, अब्बासुद्दीन, मिठू नाग, जयंती रूईया,आलोक रंजन बनर्जी सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. अब्दुल मन्नान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश और राज्य दोनों के हालात खराब हैं. केंद्र की नीतियों से देश तबाही के कगार पर चला गया है. लालकिले जैसी ऐतिहासिक धरोहर को बचाये रखने की क्षमता जब केंद्र सरकार के पास नहीं है, तो देश की करोड़ों जनता की रक्षा केंद्र सरकार कैसे करेगी. दूसरी तरफ ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने राज्य के पंचायत चुनाव में जमकर हुई हिंसा की घटनाओं को लोकतंत्र की हत्या बताया. उन्होंने कहा कि जनता के पास अभी भी समय है, वह सचेत हो जाये.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ रैली
हावड़ा. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस की ओर सेे एक रैली निकाली गयी. रैली में मंत्री अरूप राय, मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला के अलावा तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेता भी शामिल हुए. इस दौरान केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मंत्री लक्ष्मी रतन ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के अलावा अन्य जरूरी सामानों के दाम बढ़े हैं. आम इंसान महंगाई से परेशान है.