तापमान में उतार-चढ़ाव से बच्चे हो रहे बीमार
कोलकाता : महानगर में तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. महानगर के सरकारी व निजी अस्पतालों के पेडियाट्रिक आउटडोर में अधिकतर शिशु बुखार व डायरिया की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं. चिकित्सकों का मानना है कि सुबह तापमान के कम होने और दोपहर में भीषण गर्मी और शाम को तेज […]
कोलकाता : महानगर में तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. महानगर के सरकारी व निजी अस्पतालों के पेडियाट्रिक आउटडोर में अधिकतर शिशु बुखार व डायरिया की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं. चिकित्सकों का मानना है कि सुबह तापमान के कम होने और दोपहर में भीषण गर्मी और शाम को तेज हवा व बारिश के कारण बच्चों में यह समस्या देखी जा रही है. मौसम के इस मिजाज के कारण बच्चे बुखार के साथ पेट जनित बीमारी यानी डायरिया की चपेट में आ रहे हैं.
डॉक्टरी सलाह
कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मोउप्रिया चक्रवर्ती ने बताया कि गर्मी के दिन में बच्चे आम तौर पर पेट की समस्या, डायरिया तथा बुखार की चपेट में अा जाते हैं. बुखार के होने पर खुद से चिकित्सा न करें. डॉक्टरी सलाह के बगैर शिशु को एंटी बायोटिक न दें. इससे शिशु की अवस्था खराब हो सकती है. समस्या कम होने के बजाय बढ़ सकती है. बुखार के होने पर एहतियात के तौर पर ठंडा पानी से बच्चे को नहला दें. अगर बच्चे को ठंड लग रही हो तो हल्का गर्म पानी से भी नहला सकते हैं. इसके अलावा पानी की पट्टी भी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि कई बार तेज बुखार के कारण बच्चा बेहोशी की अवस्था में पहुंच सकता है. एेसे में तुरंत बच्चे को किसी अस्पताल ले जायें. वहीं गरमी के कारण शिशु के पेट की जीवाणु बढ़ सकती है, जिससे शिशु डायरिया की चपेट में आ सकता है. दस्त की समस्या के होने पर ओआरएस जरूर पिलायें.
