Advertisement
सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट : बंगाल टॉपर बने बिरला हाइस्कूल के छात्र देवांश
कोलकाता/नयी दिल्ली : सीबीएसइ की 12 वीं कक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया. लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. टॉप-3 में नौ छात्र रहे, जिनमें सात लड़कियां हैं. नोएडा की मेघना श्रीवास्तव टॉपर रही हैं. उन्हें 500 में से 499 अंक मिले. दूसरे नंबर पर गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा रहीं. […]
कोलकाता/नयी दिल्ली : सीबीएसइ की 12 वीं कक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया. लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. टॉप-3 में नौ छात्र रहे, जिनमें सात लड़कियां हैं. नोएडा की मेघना श्रीवास्तव टॉपर रही हैं. उन्हें 500 में से 499 अंक मिले. दूसरे नंबर पर गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा रहीं. उन्हें 498 अंक मिले.
तीसरे नंबर पर कुल सात छात्र रहे, जिसमें से पांच लड़कियां हैं. सभी को 497 अंक मिले. मात्र चार अंक से पश्चिम बंगाल के राज्य टॉपर देवांश चांडक टॉप टेन में नहीं आ सके. लेकिन बिरला हाइस्कूल से विज्ञान वर्ग से पढ़ाई करने वाले देवांश कुल 500 में 495 अंक हासिल राज्य टॉपर बने हैं. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा में टॉप टेन में पांचवा रैंक हासिल करने वाले एपीजे स्कूल के छात्र देवज्योति कर ने सीबीएससी में 97 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
सीबीएसइ के मुताबिक इस बार लड़कों की तुलना में 9.32 प्रतिशत ज्यादा लड़कियां पास हुईं हैं. लड़कियों का पास प्रतिशत जहां 88.31 % रहा. वहीं, लड़कों का पास 78.99 % रहा. इस साल का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 83.01% रहा, जो पिछले साल से करीब एक प्रतिशत ज्यादा है.
दिव्यांग छात्र श्रेणी में केरल के पल्लकड़ के रहने वाले विजय गणेश ने टॉप (98.4 %) किया है. इस साल विदेशी स्कूलों में विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.94 रहा, जो पिछले वर्ष 92.02 प्रतिशत था. पिछले बार भी लड़कियां ही अव्वल थीं. नोयडा की रक्षा गोपाल ने देश भर में टॉप किया था. दूसरे स्थान पर भी लड़की ही थी. वहीं मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मैं सफल होने वालों को बधाई देता हूं, जो सफल नहीं हुए मैं उन्हें अपनी शुभकामना देता हूं.
इंजीनियर बनना चाहते हैं देवांश
कोलकाता. देवांश इंजीनियर बनना चाहते हैं. कालीघाट में अपने माता-पिता विकास चांडक और वृद्धि चांडक के साथ रहनेवाले देवांश का मानना है कि सफलता के लिए सिर्फ और सिर्फ पढ़ना ही जरूरी नहीं है. वह खेलकूद के साथ पढ़ाई करते हैं. उन्हें स्पोर्ट्स बहुत ज्यादा पसंद है. उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, भाई और गुरुजनों को दिया. वह आगे की पढ़ाई कंप्यूटर साइंस से करना चाहते हैं.
शेख हसीना को डी लिट की मानद उपाधि
आसनसोल. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार देश को गरीबी और आतंकवाद से छुटकारा दिलाने का प्रयास करने के साथ ही युवाओं को मादक पदार्थ से बचाने के लिए भी प्रयासरत है. हसीना यहां काजी नजरूल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोल रही थीं जहां उन्हें डी लिट की मानद उपाधि भी प्रदान की गयी. उन्होंने कहा कि गरीबी मुख्य शत्रु है और यह न केवल बांग्लादेश बल्कि पूरे उप महाद्वीप में विकास में बाधक है.
रेलवे स्टेशनों के शौचालयों में सस्ते दामों में मिलेंगे कंडोम
नयी दिल्ली. रेलवे बोर्ड ने हाल ही में नयी शौचालय नीति को मंजूरी दी है, जिसके तहत अब रेलवे स्टेशनों के अंदर और बाहर बने शौचालयों में न सिर्फ यात्रियों को बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों को कम दामों में कंडोम और सैनेटरी नैपकीन मुहैया कराये जायेंगे. नयी नीति के तहत प्रत्येक स्टेशन में इसके लिए दो सुविधा केंद्र होंगे. पहला स्टेशन के अंदर व दूसरा स्टेशन के बाहर. प्रत्येक केंद्र में महिला, पुरुष और दिव्यांग जनों के लिए अलग-अलग शौचालय होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement