भाजपा का संपर्क फाॅर समर्थन अभियान
कोलकाता/नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया के प्रमुख अनिल बालूनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के चार सफल वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा ने सरकार के काम पर जागरूकता पैदा करने और जनता के समर्थन के लिए व्यापक […]
कोलकाता/नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया के प्रमुख अनिल बालूनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के चार सफल वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा ने सरकार के काम पर जागरूकता पैदा करने और जनता के समर्थन के लिए व्यापक व्यक्तिगत संपर्क अभियान ‘संपर्क फॉर समर्थन’ प्रारंभ करने का निर्णय लिया है.
पार्टी अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक, हर पार्टी कार्यकर्ता इस अभियान में हिस्सा लेंगे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्वयं मोदी सरकार की उपलब्धियों और शुरू किये गय अन्य लोक-कल्याणकारी और जनोपयोगी योजनाओं के विवरण को लेकर कम-से-कम 50 आम लोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करेंगे.
श्री शाह संगठन को मजबूत करने और केंद्र की भाजपा-नीत मोदी सरकार के विकास कार्यक्रमों व गरीब-कल्याण योजनाओं को समाज के सभी वर्गों तक, जन-जन तक और देश के सभी क्षेत्रों-सुदूर सीमावर्ती इलाकों तक पहुंचाने के लिए यह अभियान चला रहे हैं.
इस अभियान में हर पार्टी कार्यकर्ता कम-से-कम 10 लोगों से संपर्क करेगा, और सरकार की उपलब्धियों व कार्यों को जनता के बीच लेकर जायेगा. इस पहल में कार्यकर्ताओं की सहायता के लिए ‘नमो एप’ पर ‘संपर्क फॉर समर्थ’ नाम से एक विशेष अनुभाग भी उपलब्ध होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और प्रयास से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीधा संवाद करेंगे. ‘संपर्क फॉर समर्थन’ पहल की शुरुआत करते हुए वह इस महीने की 28 और 29 तारीख को क्रमशः प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे.
भाजपा का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक लोकप्रिय जन-नेता हैं, वे हमेशा देश की जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क में रहते हैं और समय-समय पर विभिन्न विषयों पर ‘नमो एप’, ऑडियो ब्रिज एवं अन्य माध्यमों उनसे चर्चा करते रहते हैं.