विकास के नाम पर गुमराह कर रहा केंद्र

कोलकाता : लोकसभा के सांसद व माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा, जीएसटी, नोटबंदी समेत कई मुद्दों को लेकर मोदी के सरकार को आड़े हाथों लिया. मोहम्मद सलीम ने कहा कि केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 5:51 AM
कोलकाता : लोकसभा के सांसद व माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा, जीएसटी, नोटबंदी समेत कई मुद्दों को लेकर मोदी के सरकार को आड़े हाथों लिया. मोहम्मद सलीम ने कहा कि केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर भाजपा सरकार विज्ञापनों aके माध्यम से अपने विकास कार्य को गिना रही है. लेकिन सच तो यह है कि इस चार साल में देश का बुरा हाल हो गया है.
उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस घटना के बाद आर्थिक रूप से देश कमजोर हुआ है. किसानों से लेकर राष्ट्रीय बैंकों तक की दशा दयनीय बन गयी है.
उन्होंने कहा : जहां मोदी सरकार विदेशों में जमा काला धन देश में लाने की बात कह रही है, वहीं विजय माल्या जैसे लोग देश का धन लेकर फरार हो जा रहे हैं. मोदी सरकार के चार साल में देश का हाल बेहाल हुआ है, जबकि मोदी सरकार आम जनता को गुमराह कर रही है. विकास के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है. श्री सलीम रविवार को अलीमुद्दीन स्ट्रीट में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सलीम ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से ही देश मेंसांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं. वहीं, अब पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतें आसमान छू रही हैं.
अंंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल व डीजल के दाम कम होने के बाद भी देश में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. मोदी सरकार के अधिक टैक्स वसूले जाने के कारण तेल के दाम बढ़े हैं. उन्होंने इस दौरान राज्य की तृणमूल सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी और दीदी दोनों एक हैं. दोनों सरकारें एक दूसरे के फायदे के लिए जनता को लूट रही है.

Next Article

Exit mobile version