एलईडी लाइट निगम के लिए बना सिरदर्द

कोलकाता : बिजली बचाने की कवायद और महानगर के सौंदर्यीकरण के लिए केएमसी ने जगह-जगह ब्लू-व्हाइट एलईडी लाइट लगाया है. लेकिन अब यही एलईडी लाइट निगम के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. दरअसल, हर सप्ताह सैकड़ों‍ एलईडी फ्यूज हो रहे हैं. सोमवार को मेयर परिषद की बैठक में इस मुद्दे को रखा गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 4:09 AM
कोलकाता : बिजली बचाने की कवायद और महानगर के सौंदर्यीकरण के लिए केएमसी ने जगह-जगह ब्लू-व्हाइट एलईडी लाइट लगाया है. लेकिन अब यही एलईडी लाइट निगम के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. दरअसल, हर सप्ताह सैकड़ों‍ एलईडी फ्यूज हो रहे हैं. सोमवार को मेयर परिषद की बैठक में इस मुद्दे को रखा गया.
बैठक में सभी विभागों के मेयर परिषद सदस्यों के साथ लाइटिंग विभाग के डीजी तथा केएमसी स्टोर कंट्रोलर भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि मेयर शोभन चटर्जी ने विभाग के डीजी व स्टोर कंट्रोलर को फटकार लगायी. मेयर ने कहा कि बड़ी संख्या में एलईडी लाइट फ्यूज हो रहे हैं.
सप्लायर किस तरह की लाइटों की सप्लाई कर रहा है. उन्होंने कंट्रोलर को निर्देश दिया कि वह जल्द सप्लायर के साथ बैठक कर इस समस्या को सुलझाये. इस बारे में निगम के मेयर परिषद सदस्य (लाइटिंग) मंजर इकबाल ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया़ कहा कि तेज हवा तथा बारिश के कारण कई बार एलईडी लाइट फ्यूज हो जाता है. लेकिन यह हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है.