राज्य में निपाह वायरस का फैल रहा आतंक

कोलकाता : केरल के बाद अब निपाह संक्रमण का प्रकोप बंगाल में फैल रहा है. संक्रमण के लक्षणों के साथ फिर एक मरीज को बेलियाघाटा स्थित आईडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मरीज का नाम आशिक मंडल (22) है. आशिक मुर्शिदाबाद के डोमकल का रहने वाला है. वह केरल में कार्य करता था. बीमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 4:22 AM
कोलकाता : केरल के बाद अब निपाह संक्रमण का प्रकोप बंगाल में फैल रहा है. संक्रमण के लक्षणों के साथ फिर एक मरीज को बेलियाघाटा स्थित आईडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मरीज का नाम आशिक मंडल (22) है. आशिक मुर्शिदाबाद के डोमकल का रहने वाला है. वह केरल में कार्य करता था. बीमार हालत में शनिवार को घर वापस लौटा.
उसे इलाज के लिए पहले मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. बेहतर चिकित्सा के लिए मरीज को आईडी रेफर कर दिया गया. आशिक को तेज बुखार सीर दर्द के साथ सोमवार दोपहर उक्त अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जहां उसकी चिकित्सा चल रही है. चिकित्सक मरीज की सेहत पर नजर रख रहे हैं. आवश्यकता पड़ने पर जांच के लिए रक्त के सैंपल को पुणे भेजा जायेगा. बतता दे कि इससे पहले मुर्शिदाबाद के ही एक अन्य मरीज को निपाह की संदेह पर अाइडी में दाखिल कराया गया है.जिसकी फिलहाल चिकित्सा चल रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह व्यक्ति निपाह के चपेट में नहीं.