तृणमूल नेता पर जानलेवा हमला, गुस्साये लोगों ने भाजपा नेता के घर में की जमकर तोड़फोड़

हावड़ा : रविवार रात बागनान थाना अंतर्गत देउलग्राम में तृणमूल नेता सुप्रिय सिंह पर जानलेवा हमला किया गया. सुप्रिय स्थानीय पंचायत समिति के सदस्य भी हैं. इस घटना को लेकर पूरे गांव में सोमवार दोपहर तक तनाव का माहौल रहा. गुस्साये तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता सुरोजीत घोष के घर पर हमला करते हुए जमकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 4:26 AM
हावड़ा : रविवार रात बागनान थाना अंतर्गत देउलग्राम में तृणमूल नेता सुप्रिय सिंह पर जानलेवा हमला किया गया. सुप्रिय स्थानीय पंचायत समिति के सदस्य भी हैं. इस घटना को लेकर पूरे गांव में सोमवार दोपहर तक तनाव का माहौल रहा. गुस्साये तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता सुरोजीत घोष के घर पर हमला करते हुए जमकर तोड़फोड़ की.
जानकारी के अनुसार, रविवार रात 10 बजे सुप्रिय सिंह घर जा रहे थे. इसी दौरान स्थानीय कुछ युवकों ने उनपर हमला बोल दिया. वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकलने में सफल रहे. खबर पुलिस आैर तृणमूल कार्यकर्ताओं को दी गयी. तृणमूल कार्यकर्ताओं को खबर मिलते ही भाजपा नेता सुरोजीत घोष के घर तोड़फोड़ कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची.
हालात बेकाबू होते देख रैफ को बुलाना पड़ा. सोमवार सुबह फिर से हालात बिगड़ गये. पुलिस फिर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ता आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. पुलिस के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप है.माैके पर पहुंचे पत्रकारों को भी नहीं बख्शा गया. इलाके में पुलिस पिकेट बैठाया गया है.

Next Article

Exit mobile version