आज तृणमूल कांग्रेस का राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन

कोलकाता : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस मंगलवार को कोलकाता सहित राज्यभर में धरना-प्रदर्शन करेगी. सोमवार को तृणमूल महासचिव व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि युवा तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले पार्टी की ओर से मेयो रोड स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसका नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 4:44 AM
कोलकाता : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस मंगलवार को कोलकाता सहित राज्यभर में धरना-प्रदर्शन करेगी. सोमवार को तृणमूल महासचिव व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि युवा तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले पार्टी की ओर से मेयो रोड स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.
इसका नेतृत्व युवा तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी करेंगे. उन्होंने बताया कि धरना कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस
मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं कर रही और रोज बढ़ती कीमतों के कारण बाजार में आग लगी हुई है. यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य सरकार सेल्स टैक्स में कटौती की कोई योजना बना रही है, पार्थ ने कहा कि केंद्र यदि कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करता तो राज्यों को कीमतों में बढ़ोतरी करने की नौबत नहीं आती. उन्होंने एक बार फिर कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न परियोजनाओं के लिए राज्य के फंड आवंटन में कटौती कर रही है.
सीएम ने क्या कहा
ईंधन के दाम आसमान छू रहे हैं. इसकी वजह से कृषि और परिवहन क्षेत्र पर बोझ बढ़ रहा है, जिससे आम आदमी को महंगाई का बोझ उठाने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version