चुनाव में कार्यकर्ताओं पर अत्याचार : दिलीप

हुगली : पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं पर खूब अत्याचार किया गया है. एक हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों को तोड़ा गया और उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाया गया है. ये आरोप भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व खड़गपुर के विधायक दिलीप घोष ने हुगली में भाजपा के नवनिर्मित पार्टी कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 3:37 AM
हुगली : पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं पर खूब अत्याचार किया गया है. एक हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों को तोड़ा गया और उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाया गया है. ये आरोप भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व खड़गपुर के विधायक दिलीप घोष ने हुगली में भाजपा के नवनिर्मित पार्टी कार्यालय के सामने आयोजित एक जनसभा में लगाये.
उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद भी तृणमूल कांग्रेस का अत्याचार कम नहीं हुआ है. भाजपा के तीन हजार से अधिक विजयी उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार के कारण अपने घर छोड़ कर अन्य स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं. लेकिन अब तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार को भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अल्पसंख्यकों की स्थिति बेहद खराब है.
उनकी इस स्थिति के लिए तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ वामपंथी व कांग्रेस भी जिम्मेदार हैं, क्योंकि उन्होंने भी लंबे समय तक पश्चिम बंगाल पर शासन किया है. जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए भाजपा राज्य में अपने संघर्ष को और भी तेज करेगी. पंचायत चुनाव के माध्यम से राज्य की जनता ने आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में राज्य में भाजपा के आने का संकेत दे दिया है.

Next Article

Exit mobile version