profilePicture

35.3 लाख की ठगी में वकील हुआ गिरफ्तार

कोलकाता : मेडिकल में दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में विधाननगर की पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अनिल कुमार यादव के रूप में हुई है. वह यूपी के इंद्रानगर का रहने वाला है और पेशे से वकील है. आरोपियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 3:45 AM
कोलकाता : मेडिकल में दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में विधाननगर की पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अनिल कुमार यादव के रूप में हुई है. वह यूपी के इंद्रानगर का रहने वाला है और पेशे से वकील है.
आरोपियों ने पांच अप्रैल को मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर 35.3 लाख रुपये की ठगी की थी़ इस मामले में पहले से गिरफ्तार बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी संदीप राज की निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है़ अब तक इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता काबेरी सिन्हा साल्टलेक एए ब्लाक निवासी हैं. गत चार फरवरी को उन्होंने बताया कि साल्टलेक सेक्टर पांच स्वास्थ्य भवन के नजदीक संदीप जायसवाल नाम के एक व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई थी़ उसने बताया कि वह केपीसी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिला सकता है़
इसके लिए उसने 35 लाख 30 हजार रुपये की मांग की़ फिर एक दिन फोन कर बुलाया और पैसे ले लिए़ जब दाखिला नहीं हो पाया तब आरोपी ने यूपी के जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज में दाखिले का झांसा दिया़ लेकिन बातचीत के सिलसिले में सिन्हा को ठगी का अहसास हुआ़ उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने बिहार निवासी संदीप राज को दबोच लिया़ संदीप की निशानदेही पर पुलिस ने अनिल को कोलकाता बुलाया और पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित पी. ज्वालगी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि यह गैंग मूलरूप से 2016 से ही कोलकाता में सक्रिय है. इस गैंग के लोग अंतरराज्यीय स्तर पर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों के सहारे इस गिरोह में शामिल लोगों के बारे में पता लगा रही है.

Next Article

Exit mobile version