तृणमूल में शामिल होने को रिश्वत देने पहुंचे कार्यकर्ता को पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा ग्रामीणों ने

आद्रा : भाजपा के पंचायत समिति से जीते सदस्य को खरीदने आये तृणमूल कार्यकर्ता को ग्रमीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. घटना पुरूलिया जिले के पाड़ा थाना अंतर्गत सांरबेरिया गांव की है. पंचायत चुनाव के दौरान जिले के पाड़ा पंचायत समिति की 22 नंबर सीट से भाजपा उम्मीदवार अपर्णा दास ने तृणमूल कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 3:47 AM
आद्रा : भाजपा के पंचायत समिति से जीते सदस्य को खरीदने आये तृणमूल कार्यकर्ता को ग्रमीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. घटना पुरूलिया जिले के पाड़ा थाना अंतर्गत सांरबेरिया गांव की है. पंचायत चुनाव के दौरान जिले के पाड़ा पंचायत समिति की 22 नंबर सीट से भाजपा उम्मीदवार अपर्णा दास ने तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार को भारी मतों से पराजित कर विजय हासिल की है. पाड़ा पंचायत समिति की कुल 29 सीटों में से भाजपा ने 16, तृणमूल 12 तथा माकपा ने एक सीट पर विजय हासिल की है.
पंचायत समिति में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल करने वाली अपर्णा दास का आरोप है कि तृणमूल के वरीय नेता व विधायक उमापद बावरी सहित पुलिस प्रशासन उन्हें तृणमूल में शामिल होने के लिए कई तरह के प्रलोभन दे रही थी. उन्हें सरकारी नौकरी, नया मकान तथा लाखों रुपए देने का ऑफर किया गया. लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. सोमवार दोपहर गुड़ा थाना अंतर्गत गोला बनी गांव के रहने वाले रसराज महतो मेरे घर आये और मुझे एक लाख नगद देने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने मुझे रुपये भी दिखाये और कहा कि वह भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हो जाएं.
मैंने घटना पति मनोजित दास तथा भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं को बतायी. घटना की खबर मिलते ही भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता के घर पहुंच गये और रसराज को घंटे भर एक कमरे में बंद कर रखा. अंत में रसराज ने लिखित रूप से स्वीकार किया कि पाड़ा विधायक तथा पुलिस प्रशासन के कहने पर वह अपर्णा को एक लाख देने आये थे. इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने आरोपी रसराज महतो को पाड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
इस दिन रात सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी तथा विधायक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए थाना के समक्ष विरोध प्रदर्शन भी किया. पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई के आश्वासन पर भाजपा कार्यकर्ता शांत हुये. भाजपा ने आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है. पाड़ा विधानसभा के तृणमूल विधायक उमापद बाउरी ने कहा कि भाजपा उनके खिलाफ साजिश कर रही है. आरोप निराधार एवं झूठा है. रसराज के साथ तृणमूल का कोई संपर्क नहीं है.

Next Article

Exit mobile version