ममता ने रितुपर्णो घोष की पुण्यतिथि पर अपनी कविता उन्हें समर्पित की
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने फिल्म निर्देशक रितुपर्णो घोष की पांचवी पुण्यतिथि पर उनको आज याद किया. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्देशक रितुपर्णो घोष की याद में बांग्ला में लिखी अपनी कविता समर्पित करते हुए ममता ने कहा कि उनका निधन ‘ बहुत जल्दी […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने फिल्म निर्देशक रितुपर्णो घोष की पांचवी पुण्यतिथि पर उनको आज याद किया. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्देशक रितुपर्णो घोष की याद में बांग्ला में लिखी अपनी कविता समर्पित करते हुए ममता ने कहा कि उनका निधन ‘ बहुत जल्दी ‘ हो गया था. ममता ने ट्वीट किया , ‘‘ फिल्मकार रितुपर्णो घोष की पुण्यतिथि पर दिल से उन्हें याद कर रहे हैं.
Fondly remembering filmmaker Rituparno Ghosh on his death anniversary. We lost him too soon… Here is a poem I had written in Ritu's memory pic.twitter.com/U3G5uY82or
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 30, 2018
हमने उन्हें बहुत जल्द खो दिया …. . ‘ अपनी बांग्ला कविता में ममता ने लिखा कि अपने पीछे यादों की लंबी कतारों को छोड़कर ‘ रितुराज ‘ के जैसे रितुपर्णों चले गये. घोष के साथ कई फिल्मों में काम करने वाले बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी ने ट्वीट किया , ‘‘ मेरे दोस्त, मैं किसी एक दिन रितुपर्णो घोष को याद नहीं करता … 365 दिन याद करता हूं. …. और मुझे लगता हैं कि आप एक दिन बेहतरीन लेकर आयेंगे जो बांग्ला सिनेमा को अलग स्तर पर ले जायेगा … हम सभी को आपका इंतजार है …. ढेर सारा प्यार. ‘ कुछ इसी तरह फिल्मकार अतनु घोष ने लिखा कि आपको खोने का अभी भी यकीन नहीं होता. घोष को 12 दफा राष्ट्रीय पुरस्कार और कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे. 30 मई 2013 को महज 49 साल की उम्र में दिल का पड़ने से उनका निधन हो गया था.