Loading election data...

पत्नी पर अधिकार के लिए भिड़े दो पति, पहले पति ने दूसरे को मारा चाकू

मालदा : एक महिला और उसके दो-दो पति. यानी एक फूल दो माली की कहावत सामने आई है. इसी को लेकर दोनों पतियों के बीच विवाद में एक की जान किसी तरह से बच गई. आरोप है कि महिला के पहले पति ने दूसरे पति पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें अजिरुद्दीन शेख (27) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 1:57 AM
मालदा : एक महिला और उसके दो-दो पति. यानी एक फूल दो माली की कहावत सामने आई है. इसी को लेकर दोनों पतियों के बीच विवाद में एक की जान किसी तरह से बच गई. आरोप है कि महिला के पहले पति ने दूसरे पति पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें अजिरुद्दीन शेख (27) नामक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया.
उसकी चिकित्सा मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रही है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जबकि इस घटना में महिला के पहले पति अमल मंडल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. इंग्लिश बाजार थाना पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में घायल युवक अजिरुद्दीन शेख ने बताया है कि लक्ष्मीपुर गांव की रहने वाली रेणुका बीवी के साथ 2 साल पहले उसकी शादी हुई थी.
रेणुका ने बताया था कि उसके पहले पति अमल मंडल के साथ उसका कोई रिश्ता नहीं है. दोनों ने एक दूसरे को छोड़ दिया है. लेकिन रेणुका के साथ शादी के बाद से ही अमल मंडल उसे लगातार धमकी दे रहा था. वह पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रहा था. ऐसा नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की गई . अजिरुद्दीन पैसे से कपड़ा कारोबारी है. यह घटना मंगलवार रात को घटी है. उसने बताया है कि जब वह अपनी दुकान से घर लौट रहा था उसी समय अमल मंडल ने उस पर हमला कर दिया.
उस पर धारदार हथियार से वार किए गए. चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह से उसकी जान बच सकी. स्थानीय लोगों ने उसे बरामद कर इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. दूसरी ओर महिला रेणुका बीवी का कहना है कि पहला पति अमल मंडल उस पर काफी अत्याचार करता था.
इसी कारण वह अमल मंडल से अलग हो गई और दूसरी शादी कर ली. उसके बाद ही पहला पति उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं हो रहा था. वह अपने दूसरे पति अजिरुद्दीन शेख के साथ ही रहना चाहती है. इसी कारण से अमल मंडल ने अजिरुद्दीन पर हमला किया. उसे जान से मारने की कोशिश की ग.ई पूरे मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

Next Article

Exit mobile version