कोलकाता : सास की बेरहमी से पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने उसकी बहू को गिरफ्तार किया है. घटना बांसद्रोनी के निकट गरिया इलाके के पंचाननतल्ला की है. जख्मी सास का नाम यशोदा पाल (78) है. इस घटना के खुलासे से बाद बहू शंपा पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार शाम को घर के पास यशोदा फूल तोड़ रही थीं. इसी समय बहू शंपा को गुस्सा आ गया और उसने उनकी पिटाई करना शुरू कर दी. यह नजारा देखकर पड़ोस के एक व्यक्ति ने पूरी घटना की विडियो बनाकर इसे सोशल माडिया में अपलोड कर दिया. खबर तुरंत पुलिस तक पहुंची और इसके बाद पुलिस ने स्वत: मामला दर्ज कर आरोपी बहू शंपा को गिरफ्तार कर लिया है.